UP : पुलिस के सामने BJP-MLA को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, बार संघ अध्यक्ष और लोगों ने मारे थप्पड़, वायरल वीडियो सामने आया....
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में भाजपा विधायक योगेश वर्मा को पुलिस के सामने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने पहले उन्हें थप्पड़ मारे। इसके बाद उनके समर्थकों ने भी उन पर हमला कर दिया।
Oct 9, 2024, 13:51 IST
|
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में भारतीय जनता पार्टी के विधायक योगेश वर्मा को पुलिस के सामने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने पहले उन्हें थप्पड़ मारे। इसके बाद उनके समर्थकों ने भी उन पर हमला कर दिया। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश सिंह और उनके समर्थकों ने पुलिस के सामने विधायक के साथ मारपीट की। जिस वक्त यह घटना हुई, उस वक्त वहां पुलिस भी मौजूद थी। पुलिसकर्मियों ने विधायक को बचाया और उन्हें वहां से ले गए। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। READ ALSO:-मेरठ : 'सुंदर लड़कियां रहें, बाकी BA-BSC कर लें', राजकीय महिला पॉलिटेक्निक में छात्राओं पर अभद्र टिप्पणी करने पर HOD सस्पेंड
वीडियो में दिख रहा है कि विधायक योगेश वर्मा सड़क पर आ रहे हैं। इसी बीच जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश सिंह वहां पहुंच जाते हैं और विधायक को थप्पड़ मार देते हैं। इस पर विधायक भी भड़क जाते हैं और उन्हें मारने के लिए आगे बढ़ते हैं। तभी अवधेश सिंह के समर्थक वहां पहुंच जाते हैं और विधायक की पिटाई शुरू कर देते हैं। हालांकि, वहां मौजूद पुलिसकर्मी बीच-बचाव करते हैं और विधायक को वहां से ले जाते हैं।
VIDEO | Uttar Pradesh: BJP MLA Yogesh Verma was attacked by Bar Association President Awadhesh Singh outside the main office of Lakhimpur Urban Cooperative Bank in Lakhimpur Kheri.
— Press Trust of India (@PTI_News) October 9, 2024
(Source: Third Party) pic.twitter.com/qcHPMBALf6
को-ऑपरेटिव बैंक के चुनाव से जुड़ा मामला
मारपीट का यह मामला लखीमपुर खीरी में अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक प्रबंध समिति के चुनाव से जुड़ा बताया जा रहा है। आरोप है कि पिछले कई सालों से लखीमपुर अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक में गुपचुप तरीके से चुनाव होते आ रहे हैं। इस बार भी ऐसा ही करने की कोशिश की जा रही थी। लेकिन, डेलीगेट्स और चेयरमैन पद के दावेदारों ने इसका काफी विरोध किया था।
14 अक्टूबर को होना है मतदान विधायक का आरोप है कि जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक की प्रबंध समिति के चुनाव में धांधली कर अपनी पत्नी को चेयरमैन बनाना चाहते हैं। दरअसल, अवधेश सिंह की पत्नी पहले भी अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक की प्रबंध समिति की चेयरमैन रह चुकी हैं।
बैंक के 10 हजार से ज्यादा शेयरधारक वोटिंग के जरिए डेलीगेट्स और चेयरमैन का चुनाव करते हैं। इसके लिए बुधवार से नामांकन होना था। वहीं, 10 अक्टूबर को नामांकन वापसी की तिथि है। 11 तारीख को अंतिम सूची प्रकाशित होनी है। 14 अक्टूबर को मतदान होना है।
विधायक योगेश वर्मा ने लगाया आरोप प्रत्याशियों की आपत्तियों का बुधवार दोपहर तीन बजे तक निस्तारण होना था। इसे लेकर नोटिस चिपकाया गया था, जिसे किसी ने फाड़ दिया। इसकी जानकारी होते ही विधायक योगेश वर्मा वहां पहुंच गए और आपत्ति जताई। विधायक योगेश वर्मा के मुताबिक चुनाव में धांधली की कोशिश की जा रही है। अवधेश सिंह अपनी पत्नी को गुपचुप तरीके से प्रबंध समिति का अध्यक्ष बनवाना चाहते हैं।
देर रात तक चुनाव की कोई तैयारी नहीं की गई
आज 9 अक्टूबर को डेली गेट का नामांकन होना था, लेकिन 8 अक्टूबर की देर रात तक इसकी कोई तैयारी नहीं की गई। इसका खुलासा तब हुआ जब सदर एसडीएम सीओ सिटी बैंक परिसर पहुंचे और अधिकारियों से प्रपत्र मांगे तो बैंक अधिकारी कोई जवाब नहीं दे सके।
आज 9 अक्टूबर को डेली गेट का नामांकन होना था, लेकिन 8 अक्टूबर की देर रात तक इसकी कोई तैयारी नहीं की गई। इसका खुलासा तब हुआ जब सदर एसडीएम सीओ सिटी बैंक परिसर पहुंचे और अधिकारियों से प्रपत्र मांगे तो बैंक अधिकारी कोई जवाब नहीं दे सके।
अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन के चुनाव को लेकर गुटबाजी साफ नजर आ रही है। एक तरफ सदर विधायक का गुट है तो दूसरी तरफ जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश सिंह का गुट है। अवधेश सिंह अपनी पत्नी को प्रबंध समिति का अध्यक्ष बनवाना चाहते हैं।