अंकिता हत्याकांड: पुलिस हिरासत में महिलाओं ने आरोपियों को इतना पीटा कि शरीर से कपड़े भी जुदा हो गए, रिसॉर्ट में भी तोड़फोड़, भाजपा नेता का बेटा गिरफ्तार
घटना के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने मुख्य आरोपी पुलकित आर्य समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। मुख्य आरोपी और भाजपा नेता-पुत्र पुलकित आर्य ने उत्तराखंड पुलिस को बताया है कि अंकिता भंडारी अलग कमरे में रहती थी।
Updated: Sep 24, 2022, 00:09 IST
उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में 19 साल की अंकिता भंडारी हत्याकांड में भारतीय जनता पार्टी के नेता और राज्य के पूर्व मंत्री विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलकित के साथ उसके दो अन्य साथियों अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता और सौरभ भास्कर को भी गिरफ्तार किया गया है।Read Also:-दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश में बारिश को लेकर येलो अलर्ट, कई जिलों में 8वीं तक के स्कूल बंद
आरोप है कि अंकिता को तीनों आरोपियों ने पहाड़ी से नीचे गंगा में धकेल कर हत्या कर दी थी। अंकिता पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर इलाके के एक निजी रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट थीं। यह रिसॉर्ट पुलकित आर्य का है। पुलिस ने रिजॉर्ट को सील कर दिया है। इधर, महिलाओं ने पुलिस वैन को रोका और आरोपियों की पिटाई करदी। स्थानीय लोगों ने पुलकित आर्य के रिसॉर्ट में भी तोड़फोड़ की।
डीजीपी अशोक कुमार ने कहा- राजस्व पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की गई थी, जिसे पिछले दिन ही नियमित पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया था। लक्ष्मण झूला पुलिस ने 24 घंटे में मुख्य आरोपी पुलकित आर्य समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में पुलिस को बताई झूठी कहानी
पूछताछ में पुलकित आर्य ने पुलिस को बताया कि रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी अलग कमरे में रहती थी। कुछ दिनों से वह मानसिक तनाव से गुजर रही थी। इसके चलते 18 सितंबर को उसको घूमने ऋषिकेश ले गए थे। उन्होंने आगे बताया कि देर रात सभी वहां से वापस लौट आये थे।
पूछताछ में पुलकित आर्य ने पुलिस को बताया कि रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी अलग कमरे में रहती थी। कुछ दिनों से वह मानसिक तनाव से गुजर रही थी। इसके चलते 18 सितंबर को उसको घूमने ऋषिकेश ले गए थे। उन्होंने आगे बताया कि देर रात सभी वहां से वापस लौट आये थे।
सीसीटीवी से सामने आया मर्डर मिस्ट्री
पुलिस ने पहले रिसॉर्ट के स्टाफ से पूछताछ की। स्टाफ ने बताया कि अंकिता ऋषिकेश जाते वक्त इन लोगों के साथ थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। वहीं पुलिस ने ऋषिकेश जाते समय रास्ते में लगे सीसीटीवी भी चेक किए। देखा तो चार लोग जा रहे थे, लेकिन वहां से तीन लोग आ रहे थे। इसके बाद पुलिस ने तीनों से सख्ती से पूछताछ की।
पुलिस ने पहले रिसॉर्ट के स्टाफ से पूछताछ की। स्टाफ ने बताया कि अंकिता ऋषिकेश जाते वक्त इन लोगों के साथ थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। वहीं पुलिस ने ऋषिकेश जाते समय रास्ते में लगे सीसीटीवी भी चेक किए। देखा तो चार लोग जा रहे थे, लेकिन वहां से तीन लोग आ रहे थे। इसके बाद पुलिस ने तीनों से सख्ती से पूछताछ की।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी ने पुलिस को बताया कि ये तीनों अंकिता को लेकर बैराज में आए थे। यहां सभी ने शराब पी। इसके बाद अंकिता धमकी देने लगी कि वह सबको बता देगी कि पुलकित उस पर रिजॉर्ट के ग्राहकों के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाता है।
इसी बीच अंकिता ने पुलकित का मोबाइल फेंक दिया और दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। इसके बाद तीनों गुस्से में अंकिता को गंगा में धकेल देते हैं और तीनों वापस रिजॉर्ट लौट आये।
पुलिस की गाड़ी रोककर महिलाओं ने की आरोपियों की पिटाई
इधर, अंकिता की हत्या से नाराज महिलाओं ने पुलिस वैन को रोका और तीनों आरोपियों को पीटा, रपोर्ट्स के मुताबिक, जब पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के लिए कोटद्वार ले जा रही थी। इसी बीच कोड़िया में बैराज पुल के आगे सैकड़ों ग्रामीणों ने पुलिस वाहन को रोका और तीनों कीजमकर पिटाई कर दी।
इधर, अंकिता की हत्या से नाराज महिलाओं ने पुलिस वैन को रोका और तीनों आरोपियों को पीटा, रपोर्ट्स के मुताबिक, जब पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के लिए कोटद्वार ले जा रही थी। इसी बीच कोड़िया में बैराज पुल के आगे सैकड़ों ग्रामीणों ने पुलिस वाहन को रोका और तीनों कीजमकर पिटाई कर दी।
हालांकि पुलिस के हस्तक्षेप के बाद उन्हें भीड़ से बचा लिया गया। इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां तीनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ हत्या और सबूत छिपाने की धाराएं बढ़ा दी गई हैं।