CM योगी ने पेश किया 4.5 साल का रिपोर्ट कार्ड, कहा- पहले मुख्यमंत्री अपना आवास बनाते थे, हमने 42 लाख गरीबों को घर दिए

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर अपने साढ़े 4 साल के कामों का ब्यौरा (UP Goverment 4.5 Year Report Card) दिया।

 
UP CM Yogi Adityanath Released 4.5 Year Report Card: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर अपने साढ़े 4 साल के कामों का ब्यौरा (UP Goverment 4 Year Report Card) दिया। सीएम योगी ने अपना रिपोर्ट कार्ड (CM YOGI 4.5 Year Report Card) दिखाते हुए बताया कि प्रदेश में माफियाओं पर कड़ा एक्शन लिया गया है। सीएम योगी ने कहा कि पहले की सरकारों में मुख्यमंत्रियों में अपना आवास या हवेली बनाने की होड़ लगती थी, लेकिन पिछले चार सालों में हमने अपने नहीं बल्कि 42 लाख गरीबों के आवास बनाए हैं। योगी ने कहा कि पहले किसी आपदा के बाद किसी योजना का लाभ मिलने में महीनों लग जाते थे, लेकिन अब सरकार बचाव का पूरा उपाय करती है।

 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन में रविवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा तथा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह तथा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के साथ मीडिया के समक्ष अपना रिपोर्ट कार्ड पेश किया। साढ़े चार साल पूरे होने पर सरकार ने 52 पेज की बुकलेट को ज़ारी की, सरकार की उपलब्धियों को साझा किया गया है।  Read Also : कौन बनेगा मुख्यमंत्री: अंबिका सोनी ने पंजाब का CM बनने से किया इनकार, अब हिंदू और सिख चेहरे पर उलझी कांग्रेस

 

 

सीएम ने कहा कि हमारी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि गहरे संकट के समय में भी हर पल जनता के साथ रहना है। सूबे के हर व्यक्ति तक सरकार की योजना का लाभ देने के साथ हमने हर गरीब, किसान, बेरोजगार, युवा तथा महिला व बेटियों के स्वाभिमान की रक्षा की और उनको अहसाल कराया कि सरकार सदैव उनके साथ है। पिछली सरकार में पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोग बाढ़ में डूबे रहते थे, बच्चे व नागरिक इंसेफेलाइटिस और डेंगू की चपेट में आकर तड़पते थे। उस समय, जिम्मेदार लोग सैफई में फिल्मी हस्तियों के नृत्य का आनंद लेने में व्यस्त रहते थे। Read Also : UP: 11 PCS अफसरों के तबादले, मेरठ आएंगे ये दो अधिकारी, निधि श्रीवास्तव को IAS में प्रमोट कर अपर निदेशक मंडी परिषद बनाया

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 से पहले प्रदेश में ट्रांसफर पोस्टिंग इंडस्ट्री बन गयी थी। किन्तु हमने स्थायित्व दिया, प्रेरित किया। पहले अधिकारी ताश के पत्तों की तरह फेंटे जाते थे, हमारी सरकार ने प्रशासन में स्थिरता का माहौल बनाया।

 

योगी सरकार ने किसानों के लिए क्या किया?

  • योगी सरकार का दावा है कि 86 लाख किसानों के 36,000 करोड़ का कर्ज माफ किया गया है
  • गन्ना किसानों को 1.44 लाख करोड़ का भुगतान किया गया है
  • 435 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न की सरकारी खरीद की गई और किसानों को 79 हजार करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2.53 करोड़ से ज्यादा किसानों को 37,388 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं
  • पीएम फसल बीमा योजना के तहत 2,376 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति की गई है
  •  बीते 4.5 साल में किसानों को 4.72 लाख करोड़ रुपये का कर्ज दिया गया है
  • इसके अलावा एमएसपी दोगुनी करने का भी दावा योगी सरकार ने किया है.

 

योगी सरकार ने महिलाओं के लिए क्या किया?

  • दावा है कि लड़कियों को ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई का खर्चा सरकार उठा रही है
  • 1.67 करोड़ महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत फ्री गैस कनेक्शन दिए गए
  • सीएम कन्या सुमंगला योजना के तहत 9.36 लाख लड़कियों को लाभ मिला
  • वहीं, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 1.52 लाख से ज्यादा लड़कियों की शादी कराई गई
  • मुस्लिम महिलाओं को बिना महरम के हज पर जाने की सुविधा देने का दावा भी है
  • प्रदेश के सभी 1,535 थानों में पहली बार महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की गई
  • 218 फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाई गईं. 81 मजिस्ट्रेट और 81 अपर सेशन कोर्ट बनाई गईं
  • बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाई योजना के तहत 1.80 करोड़ बच्चियों को लाभ मिला
  • करीब 56 हजार महिलाएं बैंकिंग सखी के रूप में काम कर रहीं हैं
  • 10 लाख स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से एक करोड़ महिलाओं को रोजगार दिया गया है.
  • महिलाओं की सुरक्षा के लिए 'सेफ सिटी परियोजना' व 'एंटी रोमियो स्क्वायड' का गठन किया

 

योगी सरकार ने स्वास्थ्य के लिए क्या किया?

  • सरकार ने दावा किया है कि 56 जिलों में कम से कम एक मेडिकल कॉलेज चल रहा है
  • 16 जिलों में पीपीपी मॉडल के जरिए मेडिकल कॉलेज बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है
  • गोरखपुर और रायबरेली में एम्स का संचालन हो रहा है
  • पीएम जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) में 6.47 करोड़ लोगों को तो मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 42.19 लाख लोगों का बीमा कवर किया गया है.
  • वहीं, लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्विद्यालय का निर्माण शुरू हो गया है
  • प्रदेश भर में 4,470 एंबुलेंस चल रहीं हैं साथ ही नियमित और संविदा पर 9,512 डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ की भर्ती की गई है
  • डॉक्टरों की रिटायरमेंट की उम्र भी 60 से बढ़ाकर 62 कर दी गई है

 

याेगी सरकार ने अपराध रोकने के लिए क्या किया?

  • सरकार ने दावा किया है कि माफियाओं की संपत्ति पर बुल्डोजर चला दिया गया है और उनकी 1,866 करोड़ रुपये से ज्यादा की अवैध संपत्ति को जब्त कर लिया गया है
  • इसके अलावा150 अपराधी एनकाउंटर में मारे गए हैं. 3,427 अपराधी घायल हुए हैं
  •  गैंगस्टर एक्ट में 44,759 आरोपी और रासुका के तहत 630 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं
  • 11,864 इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है.
  • सरकार ने एफसीआर के आंकड़ों की तुलना करते हुए दावा किया है कि 2016 के मुकाबले 2020 में डकैती में 70.1%, लूट में 69.3%, हत्या में 29.1%, बलवा में 33.0%, रोड होल्ड अप में 100%, अपहरण में 35.3%, दहेज मृत्यु में 11.6% और बलात्कार के मामलों में 52% की कमी आई है
  • इसके अलावा लखनऊ, नोएडा, कानपुर नगर और वाराणसी में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू किया गया है
  •  214 नए थाने शुरू किए गए हैं, 1.43 लाख से ज्यादा पुलिस कर्मियों की भर्ती की गई है और उनके अलावा 76,000 नॉन-गैजेटेड पुलिस कर्मियों का प्रमोशन किया गया है.

 

योगी सरकार ने ट्रांसपोर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए क्या किया?-

  • योगी सरकार का दावा है कि पहली बार प्रदेश में 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट हुए हैं.
  • 8 एयरपोर्ट संचालित हैं, जबकि 13 अन्य एयरपोर्ट और 7 हवाई पट्टी का विकास हो रहा है.
  • इसके अलावा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (341 किमी), बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे (297 किमी), गंगा एक्सप्रेस-वे (594 किमी), गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे (91 किमी) का काम भी चल रहा है
  • दावा ये भी है कि नोएडा, लखनऊ, गाजियाबाद, कानपुर, आगरा, मेरठ, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज और झांसी में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट शुरू किया गया है.

 

रोजगार के लिए योगी सरकार ने क्या किया?

  • मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने बीते साढ़े चार लाख नौजवानों को नौकरी दी है।
  • सभी नियुक्तियों वर्षों से लंबित थी, खानदान के सभी लोग अपने चक्कर मे बाहर निकल पड़ते थे, जबकि हमने पारदर्शी व्यवस्था रखी।
  • अब तक नौकरियां निकलती थीं, तो एक पूरा परिवार वसूली के लिया निकल पड़ता था। हमारी सरकार ने योग्यता के आधार पर साढ़े चार लाख सरकारी नौकरियों दी हैं।
  • उत्तर प्रदेश ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में लंबी छलांग मारी है। जो उत्तर प्रदेश 2015-16 में 14वें स्थान पर था वहीं प्रदेश आज नंबर 2 स्थान पर है।
  • उत्तर प्रदेश इज ऑफ डूइंग बिजनेस में देश मे 14वें से दूसरे स्थान पर आ गया।
  • देश में 44 योजनाओं में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर है।
  • उत्तर प्रदेश में तीन लाख करोड़ से अधिक का निवेश हुआ है।
  • एमएसएमई से एक लाख 21 हजार करोड़ का निर्यात हो रहा है। 

 

 सरकार के 4.5 साल की उपलब्धि गिनाने घर-घर पहुंचेंगे कार्यकर्ता

आमतौर पर किसी सरकार की उपलब्धियों का बखान सालाना होता है, लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार की साढ़े चार साल की उपलब्धियों को गिनवााने के लिए भाजपा कार्यकर्ता घर-घर तक जाएंगे। दरअसल, कोविड प्रोटोकॉल की वजह से यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार अपने चार साल पूरे होने पर समारोह नहीं कर पाई थी, लेकिन अब 6 माह बाद प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने है, तो भाजपा ने सरकार की साढ़े चार साल की उपलब्धियों को जनता को गिनवाने का फैसला किया है। इसके लिए पार्टी ने सभी तैयारी कर ली है। 

 

19 सितंबर को साढ़े चार साल पूरा होने पर जहां खुद सीएम योगी आदित्यनाथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं, वहीं इसके बाद से यूपी बीजेपी के तमाम कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। मुख्यमंत्री की प्रेस कॉन्फ़्रेंस के बाद ज़िलों में प्रभारी मंत्री भी प्रेसवार्ता करेंगे। वहीं 19 सितंबर को ही शाम 4 से 5 बजे तक प्रदेश के सभी शक्ति केंद्रों में ग्राम चौपाल के माध्यम से पार्टी के कायकर्ता जनता से संवाद करेंगे। 20 सितंबर को सभी जनप्रतिनिधि और विधायक विधानसभाओं में प्रेस कॉन्फ़्रेंस करेंगे। उसके बाद कार्यकर्ता घर-घर जाकर भी संपर्क करेंगे और योगी सरकार की उपलब्धियां बताने के लिए लोगों को पत्रक बांटेंगे

 

पत्रक में होगा सरकार के फैसलों और कामों का जिक्र

घर-घर बांटे जाने वाले इन पत्रकों में सरकार द्वारा साढ़े चार साल में लिए गए फैसलों और काम का ज़िक्र होगा। पत्रक में राम मंदिर निर्माण से लेकर कोविड वैक्सिनेशन तक में योगी सरकार की उपलब्धियां शामिल होंगी। इससे पहले भी ‘इरादे नेक काम अनेक’ स्लोगन के साथ 12 पेज का एक ब्रोशर तैयार किया गया था, इसमें और उपलब्धियां जोड़ते हुए खास बातों का ज़िक्र नए पत्रक में होगा। उपलब्धियों की विस्तृत बुक्लेट (पुस्तिका) में विस्तार से ज़िक्र हो सकता है तो पत्रक में संक्षेप में जानकारी दो जा सकती है। वहीं योगी सरकार ने 4साल पूरे होने पर भी एक पत्रक बांटा गया था जिसमें ‘वर्षों में जो न हो पाया, 4 वर्ष में कर दिखाया’ स्लोगन के ज़रिए उपलब्धियों की चर्चा की गई थी।