UP: 11 PCS अफसरों के तबादले, मेरठ आएंगे ये दो अधिकारी, निधि श्रीवास्तव को IAS में प्रमोट कर अपर निदेशक मंडी परिषद बनाया
PCS TRANSFER LIST : योगी सरकार ने रविवार को एक बार फिर प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए 11 पीसीएस अफसरों का तबादला कर दिया है।
Updated: Sep 19, 2021, 11:48 IST
|
PCS TRANSFER LIST : उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में तबादलों का दौर शुरू हो गया है। शासन ने रविवार को एक बार फिर प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए 11 पीसीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। इससे एक हफ्ते पहले भी योगी सरकार ने 38 पीसीएस अफसरों को इधर से उधर किया था। हालांकि इस बार भी सरकार ने तबादलों की जानकारी को गुप्त रखा है और इसकी जानकारी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर नहीं दी है।
जिन पीसीएस अफसरों का तबादला हुआ है वे सभी उपजिलाधिकारी स्तर के अधिकारी हैं। इसके साथ ही एक पीसीएस अफसर को आईएएस में प्रमोट करते हुए उनका भी तबादला किया है। निधि श्रीवास्तव को पीसीएस से आईएएस प्रमोट करते हुए ADM E आगरा से अपर निदेशक प्रशासन मंडी लख़नऊ की जिम्मेदारी दी है। Read Also : PCS Transfer List UP: 38 पीसीएस अफसरों का ट्रांसफर, अमित भट्ट बने मेरठ के सिटी मजिस्ट्रेट
इन PCS अफसरों का हुआ तबादला
-
PCS ममता मालवीय अपर नगर आयुक्त मेरठ बनी
-
PCS चंद्रपाल डिप्टी डायरेक्टर मंडी झांसी से मेरठ विकास प्राधिकरण सचिव बने
-
PCS वंदना त्रिवेदी हरदोई की ADM FR बनाई गई
-
PCS प्रदीप ADM नजूल अधिकारी इलाहाबाद बने
-
PCS अरुण कुमार यादव अपर नगर आयुक्त गाज़ियाबाद बनाए गए
-
PCS संजय कुमार हरदोई से FR लखीमपुर खीरी बनाए गए
-
PCS योगेंद्र कुमार आगरा से ADM FR गाज़ियाबाद बने
-
PCS अवधेश कुमार मिश्रा से बिजनौर से DDC बहराइच बने
-
PCS यश वर्धन श्रीवास्तव एडीएम गाज़ियाबाद से ADM FR आगरा बने
-
PCS अजय कुमार सिंह अपर आयुक्त वाराणसी मंडल से एडीएम प्रशासन आगरा बनाए गए।
-
PCS अंजनी कुमार सिंह एसडीएम अलीगढ़ से आगरा से सिटी मजिस्ट्रेट बनाए गए।
उधर सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक योगी सरकार रविवार शाम तक कई जिलाधिकारियों के तबादले भी करेगी। जिसके तहत कानपुर समेत कई जिलों के जिलाधिकारी हटा दिए जाएंगे। इससे पहले शनिवार को देर रात कई जिलों के सिटी मजिस्ट्रेट और एडीएम इधर से उधर किए गए हैं। शासन ने 28 वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। चुनाव के मद्देनजर अफसरों की तैनाती में बदलाव किया जा रहा है।
बता दें कि एक दिन पहले, शासन के निर्देश पर डीआईजी डॉ प्रीतिंदर सिंह ने मुजफ्फरनगर जनपद में तीन साल से अधिक अवधि से तैनात 28 इंस्पेक्टरों के तबादले मंडल क्षेत्र के सहारनपुर और शामली जनपद में किए हैं। इनमें 12 थाना प्रभारी भी शामिल हैं। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंडल में 57 इंस्पेक्टरों को इधर से उधर किया गया है। इनमें जनपद में तैनात 28 इंस्पेक्टर भी शामिल हैं, जिन्हें यहां तीन साल पूरे हो चुके हैं। इस सूची में जनपद के 12 थाना प्रभारी और साइबर हेल्प सेंटर प्रभारी इंस्पेक्टर संजीव भटनागर भी शामिल हैं। जिन थाना प्रभारियों को जनपद से सहारनपुर व शामली भेजा गया है।
्र
्र