वीडियो : एलिवेटेड रोड पर रील बनाने वाले पांच लोग हुए गिरफ्तार, फॉर्च्यूनर कार भी हुई जब्त, रायफल का लाइसेंस भी होगा रद्द....

दोनों वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने दो मामले दर्ज किए थे। दोनों ही मामलों में जब वीडियो के आधार पर जांच की गई तो आरोपी राजा चौधरी का नाम सामने आया।  जिसे गिरफ्तार करते हुए इंदिरापुरम थाना पुलिस ने उसके कब्जे से फॉरच्यूनर गाड़ी बरामद की है।
 
उत्तर प्रदेश हिंदी समाचार: गाजियाबाद के पुलिस आयुक्तालय के इंदिरापुरम थाने में एलिवेटेड रोड पर वाहन खड़ा कर भय का माहौल बनाने, सड़क जाम करने, शराब पीने के दौरान हथियार लहराने और फायरिंग कर भय का माहौल बनाने के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक फॉर्च्यूनर गाड़ी, 2 रायफल .315 बोर, 7 खोखे कारतूस और 1 जिंदा कारतूस बरामद किया है। Read Also:-यमुना एक्सप्रेस-वे पर हादसा,12 किलोमीटर तक शव को घसीटती चली गई कार, शव देख कांप गई रूह....

 

पांच फरवरी को इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के एलिवेटेड रोड पर एक फार्च्यूनर गाड़ी खड़ी कर सड़क जाम कर शराब पीकर हथियार लहराते हुए लोगों की जान जोखिम में डालने का वीडियो सामने आया था और उसके बाद वही आरोपी। 315 बोर राइफल। हर्ष के बंदूक से फायरिंग का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। उपरोक्त दोनों वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने से समाज में भय का माहौल पैदा हो गया था।

 

 

 

इन दोनों गार्डों को वीआइपी सुरक्षा कंपनी गाजियाबाद ने मासिक वेतन पर नियुक्त किया है। राजा चौधरी से पूछताछ के आधार पर तुरंत पांच टीमें गठित की गईं। इन पांच टीमों द्वारा तकनीकी/निगरानी/मुखबिर की सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए वीडियो वायरल करने के 12 घंटे के भीतर अन्य 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

 

एलिवेटेड रोड पर हर्ष फायरिंग व वीडियो बनाने में प्रयुक्त गार्ड संतोष ठाकुर व अरुण चौहान की रायफल का लाइसेंस निरस्त करने की रिपोर्ट पुलिस ने भेजी है।  इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी 1. राजा चौधरी (वाहन मालिक), 2. रोहित सेठी, 3. आकाश सिरोही, 4. संतोष ठाकुर (गार्ड), 5. अरुण चौहान (गार्ड) को गिरफ्तार कर लिया है।