उत्तर प्रदेश: अब छात्र कर सकेंगे कर्मकांड में डिप्लोमा, कानपुर की इस यूनिवर्सिटी में होगी पढ़ाई,12 वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन

छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के मीडिया प्रभारी डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय पहली बार कर्मकांड विषय पर सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स पढ़ाएगा।
 
सनातन संस्कृति के प्रति युवाओं के बढ़ते रुझान को देखते हुए कानपुर की छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी ने बड़ा फैसला लिया है। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय ने गुरुकुल की तर्ज पर कर्मकांड में डिप्लोमा डिग्री कोर्स शुरू किया है। इन पाठ्यक्रमों में विद्यार्थी हर प्रकार की पूजा पद्धति के साथ-साथ कलश पूजन, गौ पूजन सहित 16 संस्कारों के विद्वान बनेंगे।READ ALSO:-UP : 18 सुरक्षित शहर बनाने वाला पहला राज्य होगा उत्तर प्रदेश, पहले चरण का काम तीन महीने में पूरा करने के आदेश

 

विश्वविद्यालय ने कर्मकांड में एक वर्षीय परास्नातक पाठ्यक्रम शुरू किया है। इसमें छात्र ज्योतिष में डिप्लोमा कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद छात्र कलश पूजन श्लोक और संस्कार में भी पारंगत हो जाएंगे। मीडिया प्रभारी विशाल शर्मा ने TV9 भारतवर्ष से बातचीत में इसकी पुष्टि की। 

 

12वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन
मीडिया प्रभारी डॉ. विशाल शर्मा ने टीवी9 भारतवर्ष को बताया कि पहली बार छात्र संस्कार विषय पर सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स की पढ़ाई कर सकेंगे। सीएसजेएम में 12वीं पास युवा भी आवेदन कर सकते हैं। कर्मकांड कोर्स में छात्रों को 1 साल के लिए 5000 रुपये और 6 महीने के कोर्स के लिए 2500 रुपये देने होंगे। अगर कोई छात्र ज्योतिष शास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहता है तो उसे 7000 फीस देनी होगी। वहीं, भारतीय ज्ञान परंपरा और दीन दयाल अध्ययन के लिए 5000 रुपये शुल्क तय किया गया है। 

 

विद्यार्थियों को धर्म एवं संस्कृति से जोड़ने हेतु पाठ्यक्रम प्रारम्भ किये गये।
छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी ने छात्रों को धर्म और संस्कृति से जोड़ने के लिए ये कोर्स शुरू किए हैं. प्रत्येक कोर्स के लिए 25-25 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इन कोर्स को करने के बाद छात्रों को पादरी का सर्टिफिकेट मिलेगा। गौरतलब है कि सेना में धर्म शिक्षक पद के लिए कर्मकांड में डिप्लोमा अनिवार्य है। यूनिवर्सिटी का यह कोर्स युवाओं को रोजगार दिलाने में भी कारगर साबित होगा।

 

विद्यार्थियों को 16 संस्कारों का विद्वान बनाया जाएगा
सीएसजेएम के प्रोफेसर छात्रों को कलश पूजन, गौ पूजन और 16 संस्कारों का विद्वान बनाएंगे। जानकारी के मुताबिक, किसी भी विषय के ग्रेजुएट छात्र सीधे एडमिशन ले सकते हैं. छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में लगातार नए आयाम लिख रहा है, जिसके लिए उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने भी सीएसजेएमयू की सराहना की है. मीडिया प्रभारी डॉ. विशाल शर्मा का कहना है कि हिंदी, संस्कृत, हिंदू की पढ़ाई के बाद कर्मकांड और ज्योतिष की पढ़ाई शुरू होने से छात्रों में खुशी का माहौल है।