उत्तर प्रदेश उपचुनाव में मतदान की तारीख बदली, अब 20 नवंबर को होगी विधानसभा उपचुनाव सीटों पर वोटिंग
विभिन्न त्योहारों के कारण केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों की तिथि 13 नवंबर से बढ़ाकर 20 नवंबर कर दी गई है। इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग ने आदेश जारी कर दिया है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। हालांकि, मतगणना पूर्व निर्धारित तिथि पर ही होगी।
Nov 4, 2024, 16:07 IST
विभिन्न त्योहारों के कारण केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश की विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तिथि 13 नवंबर से बढ़ाकर 20 नवंबर कर दी गई है। भारत निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। हालांकि मतगणना पूर्व निर्धारित तिथि पर ही होगी। READ ALSO:-उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बस खाई में गिरी, 38 लोगों की मौत
मैनपुरी की करहल, अंबेडकर नगर की कटेहरी, गाजियाबाद शहर, बुलंदशहर की कुंदरकी, मुजफ्फरनगर की मीरापुर, मिर्जापुर की मझवा, प्रयागराज की फूलपुर, कानपुर की शीशमऊ, अलीगढ़ खैर विधानसभा सीट पर अब 20 नवंबर को मतदान होगा। इन सीटों पर पहले 13 नवंबर को मतदान होना था। सोमवार को चुनाव आयोग की ओर से मतदान की तिथि में बदलाव किया गया है।
जबकि मतगणना की तिथि 23 नवंबर ही रहेगी। बता दें कि इन सभी सीटों पर नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने 8 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। जबकि मीरापुर सीट सहयोगी रालोद को दी गई है।
आपको बता दें कि भाजपा और राष्ट्रीय लोकदल (RLD) ने आयोग को पत्र भेजकर तिथि बदलने की मांग की थी। भाजपा ने अपने पत्र में लिखा था कि 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा का स्नान पर्व है, जिसके चलते कुंदरकी, मीरापुर, गाजियाबाद और प्रयागराज जैसे इलाकों में मेले लगते हैं। इस पर्व के लिए लोग 3-4 दिन पहले ही मेला स्थल के लिए निकल पड़ते हैं, जिसके चलते बड़ी संख्या में मतदाता 13 नवंबर को मतदान नहीं कर पाते हैं।
वहीं, समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा, उपचुनाव के लिए मतदान की तिथि बदलकर 20 नवंबर कर दी गई है। कहीं-कहीं हलचल है। हम अच्छा काम कर रहे हैं और महाराष्ट्र में कुछ सीटों पर चुनाव भी लड़ रहे हैं, उसी के मद्देनजर कहीं-कहीं समन्वय बनाकर तिथि में बदलाव किया गया है।
आपको बता दें कि फूलपुर विधानसभा सीट से भाजपा के प्रवीण पटेल विधायक सांसद चुने गए हैं। खैर से भाजपा विधायक अनूप प्रधान वाल्मीकि हाथरस से सांसद चुने गए हैं, गाजियाबाद से भाजपा विधायक डॉ. अतुल गर्ग सांसद चुने गए हैं। निषाद पार्टी के मझावन विधायक डॉ. विनोद कुमार बिंद भी भाजपा के टिकट पर भदोही से सांसद चुने गए हैं। रालोद के मीरापुर विधायक चंदन चौहान बिजनौर से सांसद बने हैं।
करहल विधायक और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कन्नौज से सांसद बने हैं। अंबेडकरनगर के कटेहरी से सपा विधायक लालजी वर्मा भी सांसद चुने गए हैं। कुंदरकी विधायक जियाउर्रहमान बर्क संभल से लोकसभा चुनाव जीते हैं। इन सीटों पर उपचुनाव की तारीख घोषित हो गई है। वहीं अयोध्या के मिल्कीपुर से विधायक रहे अवधेश प्रसाद फैजाबाद लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं। लेकिन, यहां उपचुनाव की तारीख घोषित हो गई है।