उत्तर प्रदेश से नेपाल जा रही बस का हुआ एक्सीडेंट, 40 यात्रियों से भरी बस नदी में डूबी, 14 लोगों की दर्दनाक मौत, पोखरा से काठमांडू जाते समय हुआ हादसा
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से नेपाल जा रही एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि गोरखपुर से आ रही यह बस मर्सियागंडी नदी में गिर गई। बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी। नेपाल की सेना और पुलिस बचाव कार्य में जुटी हुई है। नदी से कुछ लोगों को बचा लिया गया है। बस में करीब 40 यात्री सवार थे, जिनमें से ज्यादातर उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे हैं।
Aug 23, 2024, 13:34 IST
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से नेपाल जा रही एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि गोरखपुर से आ रही यह बस मर्सियागंडी नदी में गिर गई। बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी। नेपाल की सेना और पुलिस बचाव कार्य में लगी हुई है। कुछ लोगों को नदी से बचा लिया गया है। बस में करीब 40 यात्री सवार थे, जिनमें से ज्यादातर उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे हैं। READ ALSO:-UP : सिपाही भर्ती परीक्षा शुरू, ‘जूते-चप्पल उतरवाए, लड़कियों के बाल खुलवाए; मेरठ में सघन चेकिंग के बाद मिला प्रवेश, पूर्व मंत्री पर FIR
बस का नंबर UP 53 7623 है। यह हादसा नेपाल के तनहुं इलाके में हुआ। हादसे में 14 लोगों के मरने की खबर है। हादसे में 15 लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत और बचाव कार्य जारी है। नदी में बहाव तेज होने के कारण राहत कार्य में दिक्कत आ रही है।
जिला पुलिस कार्यालय तनहुँ के डीएसपी दीपकुमार राया ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बस नंबर प्लेट UP FT 7623 नदी में गिर गई। अधिकारी के अनुसार बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी।