UP : सिपाही भर्ती परीक्षा शुरू, ‘जूते-चप्पल उतरवाए, लड़कियों के बाल खुलवाए; मेरठ में सघन चेकिंग के बाद मिला प्रवेश, पूर्व मंत्री पर FIR
Aug 23, 2024, 12:46 IST
|
उत्तर प्रदेश में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आज पहला दिन है। परीक्षा केंद्रों पर सख्ती बरती जा रही है। परीक्षा केंद्रों पर तैनात पुलिसकर्मियों ने अभ्यर्थियों कीके जूते और चप्पल उतरवाए। साथ ही लड़कियों की पायल उतरवाई गई और चोटी तक खुलवाई गई। आपको बता दें कि परीक्षा केंद्रों पर सुबह 9:30 बजे तक ही प्रवेश दिया गया। इस दौरान अभ्यर्थियों को गाइड किया गया। 9:30 बजे के बाद परीक्षा केंद्रों के गेट बंद कर दिए गए। READ ALSO:-नोएडा : पोस्टमार्टम हाउस बना अय्याशी घर, महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल; सफाई कर्मचारी समेत 2 गिरफ्तार
मेरठ में दो पालियों में 35 हजार अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं। पहली परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू हुई और दोपहर 12 बजे समाप्त होगी। इसके बाद दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक दो पालियों में परीक्षा होगी। केंद्रों पर प्रवेश सुबह 8 बजे से शुरू हुआ। सुबह 9:30 बजे प्रवेश बंद कर दिया गया। सघन चेकिंग के बाद ही अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया।
#Meerutpolice आज दिनांक 23.08.2024 को "उ0प्र0 पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा" के दृष्टिगत @igrangemeerut @DmMeerut #SSPMRT द्वारा मेरठ कालेज मेरठ में पहुंचकर सुरक्षा एवं व्यस्थाओं का जायजा लिया गया व ड्यूटी पर लगे पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। #UPPolice pic.twitter.com/vLbGIvDz9O
— MEERUT POLICE (@meerutpolice) August 23, 2024
सुबह आठ बजे से ही मोदीपुरम के डीएमजी इंटर कॉलेज में पुलिस की परीक्षा देने आए छात्रों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले पुलिस की महिला कांस्टेबल और पुरुष कांस्टेबल द्वारा छात्रों की सघन तलाशी के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने दिया गया। पुलिस यह भी चेतावनी दे रही है कि परीक्षा देने वाले छात्र परीक्षा केंद्र के अंदर सिर्फ तीन चीजें ही ले जा सकते हैं, एक आधार कार्ड, पैन और उनका एडमिट कार्ड। युवाओं के हाथों पर बंधी राखी, कड़े आदि भी उतरवा दिए गए।
Meerut : पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर सुबह से अधिकारी सड़कों पर, डीएम और एसएसपी ने कही ये बात#Meerut #UPPoliceConstableExam @meerutpolice @Uppolice
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) August 23, 2024
Reporter - @tripathikp74508 pic.twitter.com/nWDVBFLD7v
सुबह आठ बजे से ही सभी केंद्रों पर प्रवेश शुरू कर दिया गया। कॉलेज के बाहर दोनों गेटों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। पल्लवपुरम थाना पुलिस तैनात है। प्राचार्य डॉ. आरके सिंह ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर नकल रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। मेरठ के एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि परीक्षा तीन लेयर की सुरक्षा के बीच कराई जा रही है। दो दिन पहले ही सीसीटीवी लाइव कर दिए गए हैं।
तीन कंट्रोल रूम से इनकी निगरानी की जाएगी। केंद्रों पर अभ्यर्थियों के फोटो का मिलान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से किया जाएगा। ओटीपी के जरिए आधार की जांच की जाएगी। आपात स्थिति के लिए छह बाइक दस्ते भी बनाए गए हैं।
परीक्षा को लेकर आईजी नचिकेता झा ने गुरुवार शाम अधिकारियों के साथ बैठक भी की। आज डीएम, एसएसपी ने भी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
प्रयागराज में बसों में भी भारी भीड़ देखने को मिली। जगह न होने के कारण अभ्यर्थी बस की खिड़कियों से प्रवेश करते नजर आए। कानपुर सेंट्रल में भी यही स्थिति रही। ट्रेनों में भी भारी भीड़ देखने को मिली। इस बीच गुरुवार को कुछ व्हाट्सएप चैनलों पर पेपर के बदले 15 से 20 हजार रुपये मांगे जा रहे थे। इसके बाद इस संबंध में लखनऊ में केस दर्ज किया गया।
एसटीएफ ने एक सिपाही समेत 4 लोगों को पकड़ा
गोरखपुर में एसटीएफ ने एक सिपाही समेत 4 लोगों को संदिग्ध गतिविधियों के चलते पकड़ा है। वहीं एक महिला सिपाही के मोबाइल में 5 एडमिट कार्ड मिले हैं। इस मामले में पुलिस पिछले 14 घंटे से पूछताछ कर रही है। परीक्षा को लेकर अब पूरी मशीनरी सक्रिय हो गई है। इस बीच सपा सरकार के पूर्व मंत्री के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सपा के पूर्व मंत्री के खिलाफ केस दर्ज
गोरखपुर में एसटीएफ ने एक सिपाही समेत 4 लोगों को संदिग्ध गतिविधियों के चलते पकड़ा है। वहीं एक महिला सिपाही के मोबाइल में 5 एडमिट कार्ड मिले हैं। इस मामले में पुलिस पिछले 14 घंटे से पूछताछ कर रही है। परीक्षा को लेकर अब पूरी मशीनरी सक्रिय हो गई है। इस बीच सपा सरकार के पूर्व मंत्री के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सपा के पूर्व मंत्री के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस के मुताबिक अखिलेश यादव की सरकार में मंत्री रहे यासर शाह के पूर्व अकाउंटेंट के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। एफआईआर में लिखा है कि अलग-अलग ग्रुप में अकाउंट बनाकर भ्रामक सूचनाएं फॉरवर्ड की जा रही हैं। पुलिस इस बारे में उनसे पूछताछ भी कर सकती है। बता दें कि इससे पहले यूपी में पुलिस भर्ती परीक्षा सवालों के घेरे में रही है।
नोएडा-ग्रेटर नोएडा में 18 केंद्रों पर हो रही है परीक्षा
गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा, ग्रेटर नोएडा में 18 केंद्र बनाए गए हैं। यह परीक्षा 23, 24, 25 और 30, 31 अगस्त को 5 दिनों तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस ने व्यापक तैयारियां की हैं, यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। प्रत्येक शिफ्ट में 7400 अभ्यर्थी भाग लेंगे। एडीएम वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार को परीक्षा का नोडल अधिकारी बनाया गया है।
गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा, ग्रेटर नोएडा में 18 केंद्र बनाए गए हैं। यह परीक्षा 23, 24, 25 और 30, 31 अगस्त को 5 दिनों तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस ने व्यापक तैयारियां की हैं, यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। प्रत्येक शिफ्ट में 7400 अभ्यर्थी भाग लेंगे। एडीएम वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार को परीक्षा का नोडल अधिकारी बनाया गया है।
पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यर्थी नोएडा केंद्र पर जुटने लगे हैं। परीक्षा दो पालियों में सुबह 10 से 12 बजे और दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जा रही है। इसके लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सभी अभ्यर्थियों को 30 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचना होगा, जहां सभी अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक मशीन से जांच की जाएगी। अभ्यर्थियों को बताया गया है कि वे केंद्र पर क्या-क्या सामान नहीं ला सकते हैं।