UP : पिता के टुकड़े-टुकड़े किए, चाकू मुड़ा तो आरी से काटे शव के हिस्से, हत्यारा बेटा बोला-गर्दन काटते वक्त कांप रहे थे हाथ

 तिवारीपुर में पिता की हत्या के आरोपी प्रिंस से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसके चेहरे पर कोई पछतावा नहीं था। उसने पुलिस को बताया कि पिता का सिर काटते समय उसके हाथ कांप रहे थे, लेकिन उसे मारने का कोई पछतावा नहीं था।

 
गोरखपुर में पिता की हत्या के बाद राजकुमार घर में रखा सब्जी काटने वाला चाकू ले आया और पिता की गर्दन काटने लगा। धार तेज न होने के कारण चाकू टेढ़ा हो गया। इसके बाद घर में रखी आरी लाकर अपने बाप की गर्दन काट दी।Read Also:-15 साल पुराने वाहन होंगे कबाड़, उत्तर प्रदेश में 50 फीसदी टैक्स छूट, स्क्रैप (Scrap) नीति को मंजूरी....

 

तिवारीपुर में पिता की हत्या के आरोपी प्रिंस से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसके चेहरे पर कोई पछतावा नहीं था। उसने पुलिस को बताया कि पिता का सिर काटते समय उसके हाथ कांप रहे थे, लेकिन उन्हें मारने का कोई पछतावा नहीं था।

 

यह भी बताया कि हत्या के बाद शव के टुकड़े-टुकड़े कर सूटकेस में भरकर फेंक देगा, ताकि किसी को पता न चले, लेकिन छोटे भाई के आ जाने के कारण सूटकेस गली रखना पड़ गया।

 

छोटे भाई प्रशांत ने बताया कि जब वह घर पहुंचा तो उसका भाई बाहर मिला। पिता के बारे में पूछने पर उसके चेहरे से ऐसा नहीं लगा कि उसने हत्या की है। उसने तसल्ली से बताया कि शाम सात बजे से पापा दिखाई नहीं दे रहे हैं, जरूर कहीं गए होंगे। इसके बाद जब इसकी सूचना पुलिस को दी गई तब भी वह आराम से खड़ा था।

 
बाद में पुलिस ने जब उसके साथ कड़ाई से पूछा तब उसने बताया कि वह पिता की हत्या कर शव को ले गया है। प्रशांत ने बताया कि पूजा घर में खून के छींटे देखे गए। उसकी सफाई तो हुई, लेकिन पूरी तरह से सफाई नहीं हुई। तभी उसे अपने भाई पर शक हुआ। इसकी एक वजह यह भी है कि पिछले कुछ दिनों से उसका अपने पिता से अक्सर झगड़ा हो रहा था। 

 
मधुर मुरली के घर में एक हफ्ते तक तनाव था। प्रिंस अक्सर अपनी पत्नी से झगड़ने लगा। पैसे को लेकर पिता से विवाद होता रहता था। उसने अपने पिता से उसे एक दुकान देने के लिए कहा, जिसे वह किराए पर चलाएगा। होली के एक दिन पहले जब घर में काफी विवाद हुआ तो आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि प्रिंस ऐसा कदम उठाएगा।

 
प्रशांत के मुताबिक प्रिंस इन दिनों कर्ज में डूबे हुआ था। उसने बाइक फाइनेंस कराई थी। किस्त जमा नहीं हो पाई इस वजह से कुछ दिन पहले बैंककर्मी बाइक उठा ले गए। इस वजह से वह काफी परेशान रहते थे। प्रिंस बाइक छुड़ाने के लिए पिता से पैसे मांग रहा था, लेकिन पिता ने देने से मना कर दिया। उसने पड़ोस के एक युवक से कुछ पैसे उधार भी लिए थे।

 

होली से पहले राजकुमार पत्नी पर मायके से पैसे मांगने का दबाव बना रहा था। इसी बात को लेकर पत्नी से विवाद हो गया। पत्नी का साफ कहना था कि जेवर तो दे ही चुकी है अब पैसे कहां से लाएगी। इसके बाद पत्नी अपने छह साल के बेटे को लेकर मायके चली गई।

 
आपको बता दें कि जब पिता ने बैंक का कर्ज चुकाने के लिए पैसे देने से मना किया तो बेटे ने सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद चाकू और आरी से अपने पिता की गर्दन काट दी। फिर शव के टुकड़े-टुकड़े कर सूटकेस में भरकर घर के बगल वाली गली में एक चाय की दुकान में छिपा दिया।

  
घटना शनिवार रात तिवारीपुर क्षेत्र के सूर्य विहार आवास विकास कॉलोनी में हुई। मधुर मुरली गुप्ता (62) का बड़ा बेटा प्रिंस बैंक से 40 हजार रुपये कर्ज के लिए पैसे मांग रहा था। किश्त नहीं चुका पाने पर बैंककर्मी उसकी बाइक उठा ले गए। मधुर ने पैसे देने से मना किया तो प्रिंस ने उसकी हत्या कर दी।

  
वह अपने पिता के शव को ठिकाने लगा रहा था कि उसका छोटा भाई प्रशांत घर आ गया। पिता को न देख पाने की शंका पर उसने पुलिस को सूचना दी। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी प्रिंस गुप्ता उर्फ संतोष को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने हत्या करना कबूल किया।