UP : तांत्रिक ने भूत भगाने के नाम पर दो नाबालिग बहनों से किया बलात्कार, 20,000 रुपये भी लिए, धमकी दी कि सब कुछ बर्बाद कर देगा
मथुरा के थाना गोवर्धन क्षेत्र में तांत्रिक ने घरेलू परेशानियां ठीक करने का झांसा देकर दिल्ली से बुलाई दो नाबालिग बहनो को तंत्र विद्या में फसा लिया और घर पर ही अलग-अलग कमरे में ले जाकर दोनों से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे डाला। पीड़िताओं का मेडिकल कराने के बाद गुरुवार की देर शाम पुलिस ने तांत्रिक नंदलाल को गिरफ्तार कर लिया।
Updated: Aug 2, 2024, 16:26 IST
दिल्ली की नाबालिग चचेरी बहनों से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने बुधवार को मथुरा से एक तांत्रिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तांत्रिक ने तंत्र-मंत्र के नाम पर दो नाबालिग बहनों से दुष्कर्म किया। READ ALSO:-UP : बुर्का पहनी महिलाओं ने दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप से चुराए 20 लाख के गहने, CCTV में कैद हुई चोरी की वारदात
मथुरा गोवर्धन के डिप्टी एसपी आलोक सिंह ने बताया कि घटना 20 जुलाई की है। दिल्ली की रहने वाली दो नाबालिग चचेरी बहनें अपने एक रिश्तेदार के साथ गोवर्धन कस्बे के बस स्टैंड के पास सैनी मोहल्ले में रहने वाले तांत्रिक नंदलाल के घर पहुंचीं। पुलिस ने बताया कि गोवर्धन पहुंचने के बाद तांत्रिक ने भूत भगाने के नाम पर दोनों को अलग-अलग कमरों में बुलाया और फिर एक-एक कर दोनों के साथ दुष्कर्म किया।
मामले में पुलिस को जानकारी देते हुए दोनों नाबालिगों के परिजनों ने बताया कि 18 जून को वे गोवर्धन पहुंचे थे और तांत्रिक से मिले थे। इसके बाद तांत्रिक नंदलाल ने भूत-प्रेत की बात कहकर 20 जुलाई को दोनों पीड़ितों को 20 हजार रुपये लेकर बुलाया। मामले में एसएचओ देवेंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपी तांत्रिक को हिरासत में ले लिया गया है।