UP : बुर्का पहनी महिलाओं ने दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप से ​​चुराए 20 लाख के गहने, CCTV में कैद हुई चोरी की वारदात

 संभल में दिनदहाड़े एक सुनार की दुकान पर सोने का सामान खरीदने आईं तीन बुर्के वाली महिलाओं ने लाखों रुपये का सोना चोरी कर लिया। चोरी की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
 | 
SAMBHAL
संभल में 24 घंटे के अंदर हुई दो बड़ी वारदातों ने जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। नाबालिग के अपहरण के बाद बुर्काधारी महिलाओं ने एक ज्वैलर्स के शोरूम से 20 लाख रुपये के जेवरात चोरी कर लिए हैं। बताया जा रहा है कि सदर कोतवाली क्षेत्र में बुर्का पहनी तीन महिलाएं ग्राहक बनकर ज्वैलर्स के शोरूम में पहुंची और वारदात को अंजाम दिया। इस वारदात में शामिल लुटेरी महिलाओं की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं।READ ALSO:-नशे में धुत लड़की का हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिसकर्मियों से की बदतमीजी और दी गाली, देखें वीडियो

 

फिलहाल फुटेज के आधार पर पुलिस लुटेरी महिलाओं की तलाश में जुट गई है। वहीं 24 घंटे में दूसरी बड़ी वारदात पुलिस के कानून व्यवस्था ठीक होने के दावों पर सवाल खड़े कर रही है। बता दें कि गुरुवार को ही डीआईजी ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल के साथ शहर का निरीक्षण किया था। 

 


ज्वेलरी शॉप से ​​आभूषण चोरी
दरअसल, शहर के मुख्य बाजार स्थित मोहल्ला सेठों वाली गली निवासी शिवकुमार अग्रवाल के ज्वैलर्स शोरूम पर गुरुवार दोपहर एक महिला पहुंची और पायल दिखाने को कहा। शिवकुमार ने महिला को पायल दिखाई तो उसने दो और महिलाओं को शोरूम में बुला लिया। इस दौरान तीनों महिलाओं ने उससे कई तरह के आभूषण दिखाने को कहा।

 

20 लाख रुपये के आभूषण
इस दौरान सबसे पहले पहुंची महिला काउंटर के पास बैठी थी। जैसे ही शिवकुमार आभूषण निकालने के लिए उठा तो उसने काउंटर में रखा डिब्बा चोरी कर लिया। इसके बाद तीनों महिलाएं बिना कुछ खरीदे एक-एक कर चली गईं। कारोबारी ने देखा तो काउंटर से डिब्बा गायब था। उसने बताया कि करीब 20 लाख रुपये के आभूषण होंगे।

 KINATIC

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
फिलहाल सीसीटीवी कैमरे में महिला चोरी करती नजर आ रही है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। कोतवाल अनुज तोमर का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई है। मामले की जांच की जा रही है।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।