UP : 'शराबी पत्नी से बचाओ, वो हर दिन शराब के नशे में रहती है टल्ली', करवा चौथ पर पति की परामर्श केंद्र से गुहार.....
उत्तर प्रदेश के झाँसी जिले से करवा चौथ पर एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने काउंसलिंग सेंटर में मदद मांगी है। दरअसल, दंपत्तियों का झगड़ा जब इस सेंटर पर पहुंचा तो काउंसलर ने इसका कारण जानना चाहा। इस पर पति ने काउंसलर को बताया कि उसकी पत्नी शराब पीती है। इस वजह से घर में अक्सर झगड़े होते रहते हैं। पति का आरोप है कि कई बार उसकी पत्नी उसे जबरन शराब पिलाती है।
Oct 21, 2024, 09:00 IST
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से करवा चौथ पर एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने परामर्श केंद्र में मदद मांगी है। दरअसल, दंपती का झगड़ा जब इस केंद्र में पहुंचा तो काउंसलर ने इसका कारण जानना चाहा। इस पर पति ने काउंसलर को बताया कि उसकी पत्नी शराब पीती है। READ ALSO:-दिल्ली : CRPF स्कूल के पास धमाका, दुर्गंध, गाड़ियों के टूटे शीशे, धुआं ही धुंआ, ब्लास्ट के बाद हाई अलर्ट जारी....
इसके चलते घर में अक्सर झगड़े होते रहते हैं। पति का आरोप है कि कई बार उसकी पत्नी उसे जबरन शराब पिलाती है। इसके चलते उसने अपनी पत्नी को मायके छोड़ दिया। वहीं, जब पत्नी ने इसकी शिकायत पुलिस से की तो पुलिस ने पति-पत्नी के बीच झगड़े को परिवार परामर्श केंद्र भेज दिया।
पति का आरोप है कि वह रोज शराब पीती है
परिवार परामर्श के काउंसलर के मुताबिक, जब पति-पत्नी दोनों की काउंसलिंग हुई तो मौके पर दोनों के बीच विवाद हुआ था। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी शाम होते ही शराब पीना शुरू कर देती है। इसके साथ ही वह उसे जबरन शराब पिलाकर नशे में भी टल्ली कर देती है। इस महंगाई में वह अपनी पत्नी को रोज शराब नहीं पिला सकता। पत्नी उसे रोज शराब पीने के लिए मजबूर करती है। पति ने आरोप लगाया है कि पत्नी एक बार में तीन से चार पैग पीती है, जबकि उसे शराब पीना बिल्कुल पसंद नहीं है। वहीं, पत्नी ने सभी आरोपों को स्वीकार किया है।
परिवार परामर्श के काउंसलर के मुताबिक, जब पति-पत्नी दोनों की काउंसलिंग हुई तो मौके पर दोनों के बीच विवाद हुआ था। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी शाम होते ही शराब पीना शुरू कर देती है। इसके साथ ही वह उसे जबरन शराब पिलाकर नशे में भी टल्ली कर देती है। इस महंगाई में वह अपनी पत्नी को रोज शराब नहीं पिला सकता। पत्नी उसे रोज शराब पीने के लिए मजबूर करती है। पति ने आरोप लगाया है कि पत्नी एक बार में तीन से चार पैग पीती है, जबकि उसे शराब पीना बिल्कुल पसंद नहीं है। वहीं, पत्नी ने सभी आरोपों को स्वीकार किया है।
पत्नी ने भी पति पर लगाए ये आरोप
वीरांगना नगर में रहने वाली पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने उसके साथ मारपीट की और घर से निकाल दिया। अब वह अपने मायके में रह रही है। उसने इसकी शिकायत पुलिस से की है। इसके बाद पति को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया।
वीरांगना नगर में रहने वाली पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने उसके साथ मारपीट की और घर से निकाल दिया। अब वह अपने मायके में रह रही है। उसने इसकी शिकायत पुलिस से की है। इसके बाद पति को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया।
पति ने बताया कि उसकी शादी दो महीने पहले ही हुई है। पत्नी ने पहली बार शराब पीने की बात कही। इसके बाद वह रोजाना शराब पीने लगी और उसे भी शराब पीने के लिए मजबूर करने लगी। वह अपनी पत्नी की शराब पीने की लत से काफी परेशान हो गया और मजबूरी में उसे मायके छोड़ आया। इस मामले में महिला थाना प्रभारी किरण रावत ने बताया कि काउंसलर और टीम ने पति-पत्नी और उनके परिजनों को समझाया। इसके बाद पति-पत्नी साथ रहने को राजी हो गए हैं।