UP : मथुरा वृंदावन के प्रसाद में भी गड़बड़, मैनपुरी सांसद डिंपल यादव का सनसनीखेज दावा, विवाद में बृजभूषण शरण सिंह का भी आया बयान
तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। उत्तर प्रदेश में जानवरों की चर्बी AUR मछली के तेल मिलाने को लेकर मचे बवाल को लेकर बयानबाजी हो रही है। इसी सिलसिले में समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने अलग-अलग दावे किए हैं।
Updated: Sep 23, 2024, 17:29 IST
आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में बनने वाले प्रसाद में कथित तौर पर जानवरों की चर्बी मिलाए जाने का मामला अब पूरे देश में तूल पकड़ता जा रहा है। खासकर उत्तर प्रदेश में इस मुद्दे पर खूब राजनीति हो रही है। मथुरा में भी खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग (FSDA) पूरी तरह सक्रिय हो गया है। अब इस मामले में समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव का बयान भी सामने आया है। दरअसल, डिंपल यादव ने मथुरा वृंदावन में प्रसाद की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाए हैं। READ ALSO:-मेरठ : CBI के फर्जी वारंट दिखाकर ठगी, ऐंठे 1 करोड़ 73 लाख रुपए, बुजुर्ग को 4 दिन रखा डिजिटल अरेस्ट
डिंपल यादव ने मथुरा की मिठाइयों पर उठाए सवाल तिरुपति के बाद अब मथुरा में प्रसाद पर सवाल उठाते हुए डिंपल यादव ने कहा, 'वृंदावन में भी ऐसी बातें सुनने को मिलीं कि सही गुणवत्ता वाला खोया इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। मुझे लगता है कि विभाग को अब इस बारे में कुछ करना चाहिए। सरकार भाजपा की है, उन्हें इस पर काम करना चाहिए।'
बता दें कि पिछले 48 घंटे में मथुरा में विभिन्न जगहों से प्रसाद के रूप में बेची जा रही वस्तुओं के कुल 13 नमूने एकत्र कर प्रयोगशाला भेजे गए हैं। अधिकारियों ने जानकारी दी है कि श्री कृष्ण जन्मभूमि, वृंदावन में ठाकुर बांके बिहारी मंदिर और गोवर्धन में दानघाटी मंदिर के बाहर की दुकानों से सैंपल लिए गए हैं।
पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का बयान
हालांकि इस विवाद पर विपक्ष का ही बयान नहीं आया है, बल्कि पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने भी इस मुद्दे पर कहा है कि 'मैं दो साल से कह रहा हूं, लेकिन कोई सुनता ही नहीं। उत्तर प्रदेश में इतना घी बिक रहा है। तो सिर्फ तिरुपति लड्डू ही क्यों, और की भी जांच करो।
हालांकि इस विवाद पर विपक्ष का ही बयान नहीं आया है, बल्कि पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने भी इस मुद्दे पर कहा है कि 'मैं दो साल से कह रहा हूं, लेकिन कोई सुनता ही नहीं। उत्तर प्रदेश में इतना घी बिक रहा है। तो सिर्फ तिरुपति लड्डू ही क्यों, और की भी जांच करो।
बृजभूषण शरण सिंह ने एक श्रीमंजी का नाम लिया था, और मैंने बाबाजी का नाम भी लिया था, उन्होंने हमारे खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करा दिया था। मैं वहां के मुख्यमंत्री का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने जांच करवाने की हिम्मत दिखाई। उन्होंने कहा कि यहां भी हिम्मत होनी चाहिए, जांच होनी चाहिए।'
इस बारे में बृजभूषण ने कहा कि आज यूपी में पूजा का घी बिक रहा है। तिल का तेल बिक रहा है। इसकी जांच करवाएं, इसकी भी जांच करवाएं। हम अपनी सरकार से यही मांग कर रहे हैं। पहले बृजभूषण शरण सिंह और अब डिंपल यादव की मांग ने उत्तर प्रदेश में राजनीतिक बयानबाजी तेज कर दी है और इसके और भी तेज होने की संभावना है।