UP : राम मंदिर के मुख्य द्वार पर लगा सोने का दरवाजा, सामने आई पहली तस्वीर; अभी ऐसे 13 दरवाजे और लगाए जाएंगे

राम मंदिर की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं, इसलिए मंदिर में लगने वाले 14 स्वर्ण दरवाजों में से एक को स्थापित कर दिया गया है। गर्भगृह में पहला स्वर्णिम द्वार स्थापित किया गया है। वहीं, मंदिर में लगे सभी सुनहरे दरवाजे हैदराबाद की अनुराधा टिम्बर इंटरनेशनल कंपनी से आए हैं। कंपनी के मालिक शरद बाबू ने बताया कि दरवाजे इतनी मजबूत लकड़ी के बने हैं कि 1000 साल तक खराब नहीं होंगे।
 
अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर उद्घाटन समारोह की भव्य तैयारियां की जा रही हैं। 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। कार्यक्रम में 7000 से ज्यादा वीआईपी मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है। मंदिर ट्रस्ट की ओर से समय-समय पर इससे जुड़े अपडेट साझा किए जाते रहे हैं। इन सबके बीच राम मंदिर में सोने के दरवाजे लगाने का काम जोरों पर है और इसकी पहली तस्वीर भी सामने आ गई है। यह स्वर्ण द्वार रामलला के गर्भगृह का मुख्य द्वार है। अगले चार दिनों में ऐसे 13 और दरवाजे लगाए जाएंगे।READ ALSO:-प्रोपेगेंडा की राजनीति, एक आदमी का निमंत्रण, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में चारों शंकराचार्य क्यों नहीं होंगे शामिल, क्या दिए जा रहे तर्क

 


हजार किलो सोने की परत 
राम मंदिर में स्थापित इस पहले दरवाजे पर हजारों किलो सोना चढ़ाया गया है। श्री राम जन्मभूमि मंदिर में नक्काशीदार दरवाजे लगाए जा रहे हैं। दरवाजों पर विष्णु का कमल, वैभव का प्रतीक गज यानी हाथी और अभिवादन मुद्रा में देवी को दर्शाया गया है। राम मंदिर के दरवाजे प्राचीन सागौन के पेड़ों से बने हैं। इसी सप्ताह सभी दरवाजे लगा दिए जाएंगे।

 

 

कार्यक्रम के मुताबिक 19 जनवरी को अग्निकुंड की स्थापना और नवग्रह पूजा की जाएगी। 20 जनवरी को 81 कलशों के जल से गर्भगृह का शुद्धिकरण किया जाएगा।  इसके बाद 21 जनवरी को रामलला का स्नान और 121 कलशों से विशेष पूजा होगी। आखिरी दिन यानी 22 जनवरी को मृगशिरा नक्षत्र में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।