UP : बकाया वसूली और मीटर रीडिंग के नाम पर बिजली उपभोक्ताओं से ज्यादती बर्दाश्त नहीं, मुख्यमंत्री योगी ने जारी किया आदेश​​​​​​​

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीटर रीडिंग और बकाया वसूली के नाम पर बिजली उपभोक्ताओं को परेशान न करने के निर्देश दिए। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पीएम सूर्य गृह मुफ्त बिजली योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।
 
उत्तर प्रदेश में बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए UP की योगी सरकार प्रयासरत है। मुख्यमंत्री योगी ने सोमवार को ऊर्जा मंत्री समेत विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीटर रीडिंग और बकाया वसूली के नाम पर बिजली उपभोक्ताओं को परेशान न करने के निर्देश दिए। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पीएम सूर्य गृह मुफ्त बिजली योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। READ ALSO:-UP : देश का पहला हाइड्रोजन से चलने वाला क्रूज, उत्तर प्रदेश में यहां से चलाया जाएगा...प्रदूषण को होगा बाय-बाय

 

बिजली विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले सात सालों में प्रदेश में सबको बिजली का संकल्प पूरा हो रहा है। हर गांव और हर मजरे में बिजली पहुंचाई जा रही है। यह सुखद है कि आज आपूर्ति बिना किसी भेदभाव या वीआईपी कल्चर के हो रही है। इस बार भीषण गर्मी के बीच आम लोगों की सुविधा के लिए अतिरिक्त प्रयास करते हुए 15 मार्च से 30 जून तक पूरे प्रदेश में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की गई। 

 

गर्मियों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति की गई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रिहंद डैम, ओबरा जलाशय और उसके आसपास के क्षेत्रों में पंप स्टोरेज प्लांट लगाने की संभावनाओं पर अध्ययन कराया जाए। बिजली की मांग तेजी से बढ़ रही है। वर्ष 2018-19 में एक दिन में अधिकतम मांग 20062 मेगावाट थी, जो इस सत्र में 13 जून को 30618 मेगावाट तक पहुंच गई। आम जनता की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष गर्मी के मौसम में निर्बाध विद्युत आपूर्ति की गई। नए सब-स्टेशन स्थापित करने से पहले किया जाए अध्ययन

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर घर बिजली और निर्बाध बिजली के संकल्प को पूरा करने के लिए विद्युत पारेषण व्यवस्था को और बेहतर करना जरूरी है। नए सब-स्टेशन स्थापित करने से पहले वहां की आवश्यकता का अध्ययन जरूर कर लिया जाए। अगले पांच साल की जरूरतों के हिसाब से लक्ष्य तय कर नए सब-स्टेशन स्थापित किए जाएं। उन्होंने कहा कि गांव हो या शहरी क्षेत्र, अगर ट्रांसफार्मर खराब हो जाता है तो उसे बिना देरी किए तुरंत ठीक कराया जाए। जरूरत के हिसाब से नया ट्रांसफार्मर भेजा जाए। तय समय सीमा का कड़ाई से पालन किया जाए।

 

आम जनता की सुविधा और सहूलियत को प्राथमिकता दें
बिजली कनेक्शन शुल्क के निर्धारण को लेकर लोग अक्सर असंतुष्ट रहते हैं। जरूरी है कि इसमें एकरूपता हो। इसके लिए नियमों में सुधार करें। अनावश्यक अवस्थापना शुल्क को कम किया जाए। आम आदमी की सुविधा और सहूलियत को प्राथमिकता दें। पावर कॉरपोरेशन के सामने सबसे बड़ी चुनौती सही बिल और समय पर बिल उपलब्ध कराना और सभी उपभोक्ताओं से बिल की राशि वसूलना है। हर हाल में यह सुनिश्चित किया जाए कि एक भी उपभोक्ता को गलत बिजली बिल न मिले और सभी को समय पर बिल मिले।

 


PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का प्रचार-प्रसार किया जाए
ओवरबिलिंग या देरी से बिल आने से न केवल उपभोक्ता परेशान होता है, बल्कि सिस्टम के प्रति भी उसकी निराशा होती है और वह बिल चुकाने के प्रति उत्साहित नहीं होता। ऐसे में यह सुनिश्चित किया जाए कि बिल समय पर और सही दिया जाए। उपभोक्ताओं से संवाद करें। इसके लिए डिस्कॉम से लेकर फीडर तक सभी को ठोस प्रयास करने होंगे। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को लेकर लोगों में उत्साह है। इसका और प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए।