UP : 31 जुलाई से 6 अगस्त तक बिजली उपभोक्ता एवं जन प्रतिनिधि संपर्क अभियान चलाया जायेगा, उपभोक्ताओं की समस्याओं का होगा त्वरित समाधान 

उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री अनिल कुमार शर्मा के निर्देश पर UP पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा जनसमस्याओं के समाधान हेतु विद्युत उपभोक्ताओं एवं जन प्रतिनिधियों के लिये 31 जुलाई से 6 अगस्त तक सम्पर्क अभियान चलाया जायेगा।
 
उत्तर प्रदेश में ऊर्जा एवं नगर विकास विभाग में नित नये प्रयोग किये जा रहे हैं, जिससे इन विभागों से करीब से जुड़े लोग भी अचंभित हैं, क्योंकि कभी भी ऐसे लगातार अभियान कम ही चलाये गये हैं। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री अनिल कुमार शर्मा के निर्देश पर UP पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा जनसमस्याओं के समाधान हेतु विद्युत उपभोक्ताओं एवं जन प्रतिनिधियों के लिये 31 जुलाई से 6 अगस्त तक सम्पर्क अभियान चलाया जायेगा। इस दौरान बिजली व्यवस्था को लेकर जन प्रतिनिधियों से भी मार्गदर्शन प्राप्त किया जायेगा। READ ALSO:-भारत के बिना नहीं रह सकते, केंद्र की मोदी सरकार के एक फैसले से UAE से लेकर America तक खलबली!

 

ऊर्जा मंत्री अनिल कुमार शर्मा ने शक्ति भवन में बैठक करते हुए कहा कि अभियान के दौरान सभी जिलों के अधीक्षण अभियंता अपने क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों से संपर्क कर उनके साथ बैठक करेंगे। विद्युत समस्याओं के निराकरण एवं विद्युत सुधार हेतु जन प्रतिनिधियों से चर्चा कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे, ताकि जन प्रतिनिधियों द्वारा दिये गये सुझावों पर अमल कर विद्युत सुधार हेतु RDSS योजना के तहत प्राथमिकता से कार्य किया जा सके।

 

 

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि यह अभियान मुख्य रूप से अधीक्षण अभियंता के स्तर पर चलाया जायेगा, लेकिन उनके अधीनस्थ अधिकारी भी इसमें सहयोग करेंगे। सभी मुख्य अभियंता (Distribution) भी अपने कार्य क्षेत्र में इसका पालन करेंगे तथा किसी एक दिन अपने क्षेत्र के प्रत्येक मण्डल की बैठक में भाग भी लेंगे। इसके साथ ही सभी डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक एवं निदेशक भी इस अभियान की बैठकों में भाग लेंगे, जिसमें मुख्यालय स्तर के अधिकारी भी अपना सहयोग प्रदान करेंगे।