UP : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन पर बेटियों को दिया तोहफा, अब 15 हजार की जगह मिलेंगे 25 हजार रुपये
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन पर बेटियों को तोहफा दिया है। अब अगले वर्ष से कन्या सुमंगला के लाभार्थियों को 25 हजार रुपये मिलेंगे। और बेटी के जन्म पर ही 5,000 रुपये की राशि दी जाएगी। निराश्रित बहनों को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिलेगा।
Aug 30, 2023, 20:05 IST
रक्षाबंधन के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की बेटियों को बड़ा तोहफा दिया। 'मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला' योजना के लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने इस योजना की धनराशि में बढ़ोतरी की घोषणा की है। कन्या सुमंगला योजना की राशि 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार करने की योजना है। READ ALSO:-चंद्रयान-3 रोवर ने भेजी लैंडर की पहली तस्वीर, रोवर को चंद्रमा की सतह पर ऑक्सीजन समेत 9 तत्व मिले, हाइड्रोजन की तलाश जारी।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले इस योजना के तहत छह चरणों में 15,000 रुपये का पैकेज दिया जाता था, अगले साल से बेटी का जन्म होते ही उसके अभिभावक के खाते में 5,000 रुपये ट्रांसफर किये जायेंगे, इसी तरह जब बेटी एक साल की हो तो दो हजार रुपए, बेटी के पहली कक्षा में जाते ही तीन हजार रुपए, छठी कक्षा में दाखिला लेने पर तीन हजार रुपए, नौवीं कक्षा में जाने पर पांच हजार रुपए और अगर बेटी नौवीं कक्षा में जाए तो पांच हजार रुपए। ग्रेजुएशन का कोई कोर्स या डिप्लोमा या सर्टिफिकेट तो उसे सात हजार रुपये की रकम खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
योजना की लाभार्थी रत्ना मिश्रा ने बताया कि इस योजना से वह पढ़ाई कर पा रही हैं, इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा कि अब वह अपने सपनों को साकार कर सकेंगी, क्योंकि उनके पास मुख्यमंत्री योगी हैं जो प्रदेश की बेटियों का ख्याल रखते हैं।
कक्षा 10वीं की छात्रा अक्षरा कुशवाह ने बताया कि इस योजना से उनके जैसी गरीब लड़कियों के जीवन में बड़ा बदलाव आया है, इससे वह पढ़ाई कर पा रही हैं और दूसरे बच्चों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल पा रही हैं, इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी को पत्र लिखकर धन्यवाद दिया है।