UP : बुलेट बाइक को पेट्रोल से नहलाया..मडगार्ड पर दोस्त को बिठाया, फिर बनाई REEL, दोनों दोस्त हुए गिरफ्तार, बाइक भी हुई जब्त, देखें VIDEO 

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में पेट्रोल पंप पर टंकी फुल कराने के बाद बुलेट बाइक को पेट्रोल से नहलाने और दोस्त को मेडगार्ड पर बैठाकर रील बनाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
 
अमरोहा में पेट्रोल पंप पर टंकी फुल कराने के बाद बुलेट को पेट्रोल से नहलाने और दोस्त को मेडगार्ड पर बैठाकर रील बनाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही गोली भी जब्त कर ली गई है। पुलिस दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है। ये वीडियो हसनपुर का है।READ ALSO:-UP : स्कूटी सवार दबंगों ने युवक को स्कूटी के पीछे बांधकर घसीटा, CCTV वायरल होने के बाद SSP ने बैठाई जांच, पुलिस दबंगों की तलाश में जुटी

 

दरअसल, शुक्रवार को सोशल मीडिया पर दो चौंकाने वाले वीडियो सामने आए थे।  एक वीडियो में युवक पेट्रोल पंप पर खड़ी होकर सबसे पहले बुलेट का टैंक फुल कराता है। टैंक फुल होते ही युवक टैंक से पेट्रोल नोजल निकाल लेता है और बुलेट को पेट्रोल से नहलाना शुरू कर देता है। इसके बाद सेल्समैन वहां आता है और पूरा नजारा देखकर हंसता है। इसके बाद युवक अपनी बुलेट बाइक लेकर वहां से निकल जाता है।