UP: पेट्रोल और डीजल में राहत के बाद योगी सरकार जनता को देगी सस्ती बिजली, जानिए क्या है प्लान

अगर योगी सरकार ने बिजली के दामों में कटौती की तो प्रदेश के करीब 2 करोड़ उपभोक्तओं को इसका फायदा मिलेगा। दरअसल इस बार विधानसभा के चुनाव (UP Election 2022) में बिजली एक बड़ा मुद्दा बन गई है।

 
UP Me Bijli Sasti: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) को देखते हुए भाजपा सरकार (BJP Government) ने पूरी तैयारी कर ली है। जनता की नाराजगी को देखते हुए कुछ दिन पहले ही जहां केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी (UP Me Petrol Diesel Ke Dam) कम की थी वहीं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भी वैट कम करते हुए जनता को बड़ी राहत दी थी। अब खबर है कि जनता को लुभाने के लिए योगी सरकार अब बिजली के दामों को भी कम करने की तैयारी कर रही है।

 

इससे पहले पंजाब और उत्तराखंड की सरकार भी बिजली का रेट कम कर अपने पक्ष में माहौल बना चुकी है। अब योगी सरकार भी कुछ ऐसा ही करने जा रही है। अगर योगी सरकार ने बिजली के दामों में कटौती की तो प्रदेश के करीब 2 करोड़ उपभोक्तओं को इसका फायदा मिलेगा। दरअसल इस बार विधानसभा के चुनाव (UP Election 2022) में बिजली एक बड़ा मुद्दा बन गई है। Read Also : ये कैसा अपराधमुक्त उत्तर प्रदेश: BJP नेता को घर में घुसकर 8 गोली मारी, डोर बेल बजाई फिर दरवाजा खोलते ही कर दी फायरिंग

 

दिल्ली में केजरीवाल सरकार (kejriwal government) ने फ्री बिजली देने की शुरूआत की थी। वहां की कामयाबी देखने के बाद अन्य राज्यों में भी फ्री बिजली देने या उसके दाम कम करने पर भी सियासत और लोगों को लुभाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी के चलते उत्तराखंड की धामी और पंजाब की चन्नी सरकार ने बिजली के दाम कम किए हैं। जिसके बाद योगी सरकार (Yogi Government) भी बिजली के दाम कम कर जनता को राहत देने पर विचार कर सकती है। Read Also : UP ELECTION 2022: मायावती ने यूपी चुनाव के लिए घोषित किए 2 और BSP प्रत्याशी, जाानिए किसे दिया टिकट

 

यूपी में विपक्षी दलों ने किया फ्री बिजली देने का वादा (UP Me Free Bijali)

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) की तैयारियों में जुटे विपक्षी दल सपा, कांग्रेस, बसपा, आरएलडी सभी ने फ्री बिजली देने का दांव चला है। आरएलडी ने तो अपने घोषणा पत्र में इसे शामिल कर उसे जारी कर दिया है। वहीं सुभाषपा और सपा गठबंधन की मऊ में हुई रैली में अखिलेश और राजभर ने इसका ऐलान किया था। कांग्रेस भी फ्री बिजली की बात कर रही है। ऐसे में अब योगी सरकार (Yogi Government) चुनाव से पहले बिजली के दाम कम कर जनता को राहत देकर उन्हें लुभाने का प्रयास कर सकती है।

 

यूपी में बिजली के दाम प्रति यूनिट (UP Me Bijali Ke Dam)

उत्तर प्रदेश में अभी बिजली के दामों की बात करें तो ग्रामीण उपभोक्ताओं को बिजली की दर प्रति यूनिट 3.35 रुपए से लेकर 5 रुपए तक देना होता है। जिसमें यूनिट के अनुसार रेट बदल जाते हैं। यदि वह शून्य से लेकर 100 यूनिट तक खर्च करते हैं तो 3.35 रुपए और 101 से 150 तक खर्च करते हैं तो 3.85 रुपए और 151 से 300 यूनिट तक खर्च करते हैं तो 5 रुपये प्रति यूनिट का चार्ज लगता है। वहीं शहरी इलाकों की बात करें तो उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 3.35 रूपये से लेकर 6 रुपये तक देना होता है। जिसमें शून्य से 100 यूनिट तक 3. 35 रुपये, 101 से 200 यूनिट तक 3.85 रुपये, 151 से 300 यूनिट तक 5 रुपये और 301 से 500 यूनिट तक 5.50 रुपये पैसे और 500 से अधिक पर प्रति यूनिट 6 रुपये का चार्ज लगाया जाता है।