UP : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसे में मैनपुरी में तैनात एडीजे पूनम त्यागी की मौत; नींद के कारण कार ट्रक में जा घुसी....

करहल में एक्सप्रेस-वे पर एडीजे (Paxo) की गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे सैफई पीजीआई ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
 
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार को सड़क हादसे में उत्तर प्रदेश की एक महिला जज की मौत हो गई। महिला जज का नाम पूनम त्यागी था। इन दिनों वह मैनपुरी में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (ADJ) के पद पर तैनात थीं। हादसे का कारण कार चालक को नींद आना बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस अभी कार की मैकेनिकल और टेक्निकल इंस्पेक्शन रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। ताकि कहीं ऐसा न हो कि कार में किसी खराबी के चलते कोई हादसा हो गया हो। Read Also:-यमुना एक्सप्रेस-वे पर हादसा,12 किलोमीटर तक शव को घसीटती चली गई कार, शव देख कांप गई रूह....

 

सड़क हादसा मंगलवार सुबह नगला खंगर थाना क्षेत्र स्थित माइल स्टोन 65 के पास हुआ। हादसे में जान गंवाने वाली एडीजे पूनम त्यागी (46) दो दिन के लिए गाजियाबाद के कस्बे मोदी नगर स्थित अपने घर आई थी। मंगलवार सुबह (7 February 2023) को जब वह घर से दो दिन की छुट्टी बिताकर वापस मैनपुरी जा रही थी तभी हादसा हो गया। हादसे के वक्त उनका ड्राइवर कार चला रहा था।

 

 

घायलों को गंभीर हालत में सैफई स्थित पीजीआई भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने पूनम त्यागी को मृत घोषित कर दिया। क्षतिग्रस्त कार को पुलिस चौकी उरावर लाया गया है। बताया जाता है कि पूनम त्यागी के पति भी मेरठ कोर्ट में तैनात हैं।  यहां यह बताना जरूरी है कि इस एक्सप्रेस-वे पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। इन सड़क हादसों का मुख्य कारण चालक की तेज रफ्तार और नींद आना है।

 

हालांकि पूनम त्यागी के कार एक्सीडेंट मामले में पुलिस की जांच पूरी होने से पहले वह खुलकर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। स्थानीय पुलिस के मुताबिक इस एक्सप्रेस-वे पर पहुंचते ही वाहन चालक आपा खो बैठते हैं। वे दुर्घटना की परवाह किए बिना चौड़ी सड़कों पर अंधाधुंध वाहन चलाने लगते हैं। जिससे कई बार खुद के साथ-साथ दूसरों की जान को भी खतरा रहता है।