उत्तर प्रदेश में 45 दिन तक फ्री रहेंगे सात टोल प्लाजा, नहीं वसूला जाएगा टोल टैक्स, जानिए किस टोल प्लाजा पर नहीं लगेगा शुल्क
प्रयागराज महाकुंभ 2025 को भव्य और दिव्य बनाने के लिए भाजपा की डबल इंजन सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है, श्रद्धालुओं को हर सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है। यूपी सरकार की मांग पर महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में प्रवेश करने पर 7 टोल प्लाजा टैक्स फ्री रहेंगे।
Nov 9, 2024, 07:00 IST
महाकुंभ 2025 को भव्य और सुविधाजनक बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर अहम कदम उठा रही हैं। इस बार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रयागराज आने वाले सभी सात टोल प्लाजा पर टैक्स नहीं लगेगा। इस फैसले के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। हाल ही में एनएचएआई के चेयरमैन संतोष यादव प्रयागराज आए थे, जहां मेला प्रशासन और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ योजना पर चर्चा की गई।READ ALSO:-मेरठ: पार्टी में गया था परिवार, घर से 10 लाख के जेवर और 50 हजार की नकदी चोरी, सदमे से बुजुर्ग महिला की मौत
महाकुंभ में 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद
इस बार महाकुंभ में करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। श्रद्धालुओं की बढ़ती आमद को देखते हुए संगम और शहर में सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। ज्यादातर श्रद्धालुओं के अपने वाहनों से आने की संभावना है। मेला प्रशासन के मुताबिक 55 फीसदी श्रद्धालु कार, जीप, बस, ट्रक और ट्रैक्टर से आएंगे, जबकि 45 फीसदी लोग रेलवे, रोडवेज और फ्लाइट से पहुंचेंगे। महाकुंभ के दौरान रेलवे 1200 स्पेशल ट्रेनें और रोडवेज करीब 7000 बसें चलाने की योजना बना रहा है।
इस बार महाकुंभ में करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। श्रद्धालुओं की बढ़ती आमद को देखते हुए संगम और शहर में सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। ज्यादातर श्रद्धालुओं के अपने वाहनों से आने की संभावना है। मेला प्रशासन के मुताबिक 55 फीसदी श्रद्धालु कार, जीप, बस, ट्रक और ट्रैक्टर से आएंगे, जबकि 45 फीसदी लोग रेलवे, रोडवेज और फ्लाइट से पहुंचेंगे। महाकुंभ के दौरान रेलवे 1200 स्पेशल ट्रेनें और रोडवेज करीब 7000 बसें चलाने की योजना बना रहा है।
कौन से टोल प्लाजा पर नहीं लगेगा टोल
महाकुंभ के 45 दिनों के दौरान चित्रकूट हाईवे के उमापुर टोल प्लाजा, रीवा हाईवे के गन्ने टोल, मिर्जापुर रोड के मुंगारी टोल, वाराणसी रोड के हंडिया टोल, कानपुर रोड के कोखराज टोल, लखनऊ रोड के अंधियारी टोल और अयोध्या रोड के मऊआइमा टोल पर श्रद्धालुओं के निजी वाहनों से टोल नहीं लिया जाएगा।
महाकुंभ के 45 दिनों के दौरान चित्रकूट हाईवे के उमापुर टोल प्लाजा, रीवा हाईवे के गन्ने टोल, मिर्जापुर रोड के मुंगारी टोल, वाराणसी रोड के हंडिया टोल, कानपुर रोड के कोखराज टोल, लखनऊ रोड के अंधियारी टोल और अयोध्या रोड के मऊआइमा टोल पर श्रद्धालुओं के निजी वाहनों से टोल नहीं लिया जाएगा।
टोल केवल वाणिज्यिक मालवाहक वाहनों जैसे सरिया, सीमेंट, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि ले जाने वाले ट्रकों से ही लिया जाएगा। सभी जीप और कार भी टोल मुक्त रहेंगी, भले ही वे वाणिज्यिक पंजीकरण में हों।