मेरठ: पार्टी में गया था परिवार, घर से 10 लाख के जेवर और 50 हजार की नकदी चोरी, सदमे से बुजुर्ग महिला की मौत
मेरठ के लिसाड़ी क्षेत्र की एक कॉलोनी में घर में चोरी होने से बुजुर्ग महिला की सदमे से मौत हो गई। पांच नवंबर को घर से 50 हजार की नकदी समेत करीब 10 लाख के जेवरात चोरी हो गए थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की।
Nov 8, 2024, 22:11 IST
|
मेरठ के लिसाड़ी क्षेत्र की एक कॉलोनी में घर में चोरी के बाद सदमे से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। पांच नवंबर को घर से 50 हजार की नकदी समेत करीब 10 लाख के जेवरात चोरी हो गए थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। अब महिला की मौत के बाद परिवार के लोग और ज्यादा परेशान हो गए हैं। वहीं, पुलिस चोरों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। READ ALSO:-बिजनौर : राकेश टिकैत पर की गई अभद्र टिप्पणी से किसानों में फूटा गुस्सा, किसानों ने SP ऑफिस का किया घेराव, मुकदमा दर्ज करने की मांग
परिवार के लोग पांच नवंबर को थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के अहमद नगर में दावत में गए थे। सभी लोग भतीजे की शादी में गए थे। इसी दौरान पीछे से चोरों ने घर का ताला तोड़ दिया और घर में घुस गए। चोरों ने घर में रखी 50 हजार की नकदी समेत करीब 10 लाख के जेवरात चोरी कर लिए।
चोरी के बाद चोरों ने फ्रिज में रखा खाने का सामान भी खा लिया। इसके बाद छत के रास्ते भाग गए। घर के लोग वापस लौटे तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की।
घटना के बाद परिवार के लोग काफी परेशान हैं। परिवार की बुजुर्ग महिला कनीज भी तनाव में थी। हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। दाह संस्कार के बाद परिजनों ने गुरुवार को रिपोर्ट दर्ज कराई। लिसाड़ी गेट थाना प्रभारी सुभाष चंद्र गौतम का कहना है कि महिला की हार्ट अटैक से मौत हुई है। चोरों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।