Ram-Ravan Fight : मंच पर राम और रावण आपस में भिड़े, रामलीला मंचन के दौरान हुआ झगड़ा, लोगों को करना पड़ा बीच-बचाव-Video
आधी रात को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुए वीडियो में सलेमपुर गोसाई गांव में रामलीला मंचन के दौरान श्रीराम और रावण का किरदार निभा रहे कलाकार धक्का-मुक्की को लेकर आपस में भिड़ गए। स्थिति बिगड़ती देख भीड़ में खड़े ग्रामीण भी तुरंत मंच पर पहुंच गए और दोनों कलाकारों के बीच बीच-बचाव कर स्थिति को शांत कराया।
Oct 15, 2024, 00:10 IST
उत्तर प्रदेश के गजरौला क्षेत्र के गांव सलेमपुर गोसाई में हो रही रामलीला के दौरान श्रीराम और रावण का किरदार निभा रहे कलाकारों में धक्का-मुक्की को लेकर झड़प हो गई। इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई और बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया। इस घटना से संबंधित वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ है।Read also:-पहले चुराई स्कॉर्पियो कार, चिपकाए तीन पोस्टर-लिखा- Sorry; 2 दिन से लावारिस खड़ी थी गाड़ी, हैरान रह गई पुलिस....
धक्का-मुक्की को लेकर मारपीट
रविवार रात करीब साढ़े 11 बजे इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो में गांव सलेमपुर गोसाई में हो रही रामलीला मंचन के दौरान श्रीराम और रावण का किरदार निभा रहे कलाकारों में धक्का-मुक्की को लेकर झड़प हो गई। स्थिति बिगड़ती देख भीड़ में खड़े ग्रामीण भी तुरंत मंच पर पहुंच गए और दोनों कलाकारों के बीच बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया। इस दौरान कुछ देर के लिए रामलीला का मंचन भी रोक दिया गया।
रविवार रात करीब साढ़े 11 बजे इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो में गांव सलेमपुर गोसाई में हो रही रामलीला मंचन के दौरान श्रीराम और रावण का किरदार निभा रहे कलाकारों में धक्का-मुक्की को लेकर झड़प हो गई। स्थिति बिगड़ती देख भीड़ में खड़े ग्रामीण भी तुरंत मंच पर पहुंच गए और दोनों कलाकारों के बीच बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया। इस दौरान कुछ देर के लिए रामलीला का मंचन भी रोक दिया गया।
प्रधान बोले- मामला निपट गया
बताया जाता है कि राम का किरदार निभाने वाले कलाकार मेकअप आदि उतारकर वापस चले गए। हालांकि पुलिस इस मामले की जानकारी से इनकार कर रही है, लेकिन गांव के प्रधान ओमकार सैनी का कहना है कि किसी बात को लेकर मामूली कहासुनी हुई थी। इसके बाद मामला निपट गया।
बाद में रावण दहन का मंचन किया गया। यह घटना शनिवार रात की है। बता दें कि इस गांव में अब भी ग्रामीण मिलकर रामलीला का मंचन करते हैं। जिन कलाकारों के बीच धक्का-मुक्की को लेकर झगड़ा हुआ, वे दोनों भी इसी गांव के रहने वाले हैं।
लंका दहन लीला का मंचन
आदर्श रामलीला कमेटी के तत्वावधान में आयोजित रामलीला में लंका दहन लीला का मंचन किया गया। इस दौरान पूरा मैदान हनुमान जी के जयकारों से गूंज उठा। ढवारसी में चल रही रामलीला में शनिवार को रामेश्वर स्थापना और लंका दहन लीला का मंचन किया गया।
आदर्श रामलीला कमेटी के तत्वावधान में आयोजित रामलीला में लंका दहन लीला का मंचन किया गया। इस दौरान पूरा मैदान हनुमान जी के जयकारों से गूंज उठा। ढवारसी में चल रही रामलीला में शनिवार को रामेश्वर स्थापना और लंका दहन लीला का मंचन किया गया।
जब श्रीराम की सेना समुद्र किनारे पहुंचती है तो भगवान श्रीराम रावण को चेतावनी देने और सीता का हाल जानने के लिए हनुमान जी को भेजते हैं। लंका में एक झोपड़ी में रामनाम की धुन सुनकर हनुमान जी झोपड़ी के अंदर जाते हैं और वहां विभीषण को पाते हैं। हनुमान जी अशोक वाटिका में माता सीता से मिले और भगवान श्रीराम का संदेश दिया। जब उन्हें भूख लगी तो हनुमान जी ने माता सीता से अनुमति लेकर अशोक वाटिका में पेड़ से फल तोड़कर अपनी भूख मिटाई।
काफी देर तक मामला गरमाया रहा। हालांकि बाद में किसी तरह दोनों कलाकारों को समझाकर मंचन पूरा कराया गया। उधर, ग्रामीणों ने गांव में ही मामले को शांत करा दिया। बताया जाता है कि दोनों कलाकार गांव के ही रहने वाले हैं। उधर, ग्राम प्रधान ओमकार सैनी ने बताया कि गांव के लोग रामलीला करते हैं। मंचन के दौरान रावण और राम का किरदार निभा रहे कलाकारों के बीच हाथापाई हो गई थी, जिसके बाद मामला शांत करा दिया गया। अब किसी तरह का कोई विवाद नहीं है।