पहले चुराई स्कॉर्पियो कार, चिपकाए तीन पोस्टर-लिखा- Sorry; 2 दिन से लावारिस खड़ी थी गाड़ी, हैरान रह गई पुलिस....
दिल्ली से स्कॉर्पियो चुराने वाले चोर गाड़ी को बीकानेर के नापासर इलाके में एक होटल के बाहर लावारिस हालत में छोड़ गए। चोरों ने स्कॉर्पियो के पीछे वाले शीशे पर माफीनामा भी लिख कर चिपकाया है।
Oct 14, 2024, 18:54 IST
|
चोरी के कई अजीबोगरीब मामले सामने आए हैं। कई बार चोर चोरी करने के लिए घर में घुसे और वहीं सो गए। कई बार चोर चोरी के दौरान नशे में धुत हो गए और पकड़े गए। इसी बीच राजस्थान से एक चौंकाने वाली खबर आई है। यहां एक लावारिस कार मिली, जिस पर तीन अजीबोगरीब पोस्टर चिपके हुए थे। मामला कार चोरी से जुड़ा है। READ ALSO:-UP : 14 साल की नाबालिग लड़की को बंधक बनाकर गैंगरेप, उसी के दुपट्टे से गर्दन और पैर बांधे, झाड़ियों में बेहोशी की हालत में मिली, हालत गंभीर
राजस्थान के बीकानेर के नापासर कस्बे में एक अजीबोगरीब घटना घटी। पुलिस को एक लावारिस स्कॉर्पियो कार मिली, जिसकी नंबर प्लेट गायब थी। इस कार पर तीन पोस्टर चिपके हुए थे। इन पोस्टरों पर कार मालिक का सुराग भी लिखा हुआ था। कार बरामद होने के बाद राजस्थान पुलिस ने इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को दी। कार पर जिस तरह से नंबर और मैसेज लिखा हुआ था, उसे देखकर हर कोई अचंभित रह गया।
राजस्थान में बरामद, कार नंबर लिखा हुआ था
कार पर लिखा था कि "यह कार पालम, दिल्ली से चोरी हुई है। सॉरी।" इसके साथ ही कार का नंबर "DL 9 CA Z2937" भी लिखा हुआ था। कार नंबर की वजह से पुलिस को यह पता लगाने में आसानी हुई कि कार कहां की है और इसका मालिक कौन है। एक और नोट में लिखा था, "आई लव माई इंडिया।"
विंडस्क्रीन पर तीसरे नोट में लिखा था, "यह कार दिल्ली से चोरी हुई है। कृपया पुलिस को फोन करके सूचित करें।" प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस पालम कॉलोनी में रहने वाले कार के मालिक के पास पहुंची। कार मालिक ने पहले ही कार गुम होने की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। आशंका है कि चोरी होने के बाद इस कार का इस्तेमाल किसी अपराध के लिए किया गया होगा।
मामले को लेकर राजस्थान पुलिस ने बताया कि दिल्ली पुलिस कार के मालिक को लेकर राजस्थान आ रही है। कार की आगे की जांच दिल्ली पुलिस ही करेगी, क्योंकि मामला दिल्ली में ही दर्ज हुआ है। दिल्ली पुलिस 450 किलोमीटर दूर बीकानेर पहुंचकर कार को अपने कब्जे में ले रही है।