पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इन जिलों में जल्द पहुंचेंगे पासपोर्ट, ये है इस की वजह

गाजियाबाद क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के अंतर्गत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, आगरा, अलीगढ, बागपत, बुलन्दशहर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड, हाथरस, मथुरा और शामली जिलों के पासपोर्ट बनाये जाते हैं।
 
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इन जिलों के लोगों को जल्द ही पासपोर्ट के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। लोगों की भीड़ को देखते हुए नियुक्तियां बढ़ा दी गई हैं। साथ ही पुलिस वेरिफिकेशन के बाद पासपोर्ट भी लोगों के घर जल्द पहुंच जाएंगे।  गाजियाबाद पासपोर्ट कार्यालय ने लोगों को राहत देने के लिए यह पहल की है।READ ALSO:-UP : 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए बस यात्रा होगी मुफ्त, हर दिन लाखों महिलाओं को मिलेगा फायदा; सालाना होंगे180 करोड़ खर्च

 

गाजियाबाद क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के अंतर्गत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर आगरा, अलीगढ, बागपत, बुलन्दशहर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड, हाथरस, मथुरा और शामली जिलों के पासपोर्ट बनाये जाते हैं। इन जिलों के लोगों को दी जाने वाली दैनिक अपॉइंटमेंट की संख्या बढ़ा दी गई है।  पहले 950 अप्वाइंटमेंट दिए जा रहे थे, अब इनकी संख्या बढ़ाकर 1450 कर दी गई है। बड़ी संख्या में आवेदन आने के कारण पासपोर्ट विभाग को इनकी प्रिंटिंग की स्पीड बढ़ानी पड़ी, ताकि पासपोर्ट के लिए इंतजार न करना पड़े।

 

गाजियाबाद क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी प्रेम सिंह ने बताया कि पहले रोजाना 1500 पासपोर्ट प्रिंट और डिस्पैच हो रहे थे, अब आवेदनों की संख्या बढ़ने के कारण प्रिंटिंग भी बढ़ा दी गई है। अब रोजाना 2500 पासपोर्ट प्रिंट किए जा रहे हैं, ताकि लोगों को समय पर पासपोर्ट मिल सके। 

 

पासपोर्ट अधिकारी के मुताबिक साल में दो बार सभी 13 जिलों के पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेजकर 15 दिनों के अंदर पुलिस जांच रिपोर्ट भेजने को कहा गया। इसके बाद पुलिस वेरिफिकेशन के बाद 15 दिन के अंदर पासपोर्ट आवेदक की रिपोर्ट पासपोर्ट कार्यालय पहुंच जाती है। इस तरह आवेदकों को पासपोर्ट के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।