Meerut : नए प्रेमी ने दोस्तों के साथ मिल कर करदी पुराने प्रेमी की हत्या, घर के पास मिली थी युवक की लाश, प्रेमिका के लिए दोस्तों में हुई दुश्मनी 

मेरठ में प्रेमिका के चक्कर में दोस्त ने दोस्त की हत्या कर दी। नए प्रेमी ने प्रेमिका के पुराने प्रेमी को बहाने से बुलाकर मार डाला। युवक नदीम का गोलियों से छलनी शव 29 अप्रैल को सरधना थाना क्षेत्र में मिला था। 
 
मेरठ में प्रेमिका के चक्कर में एक दोस्त ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी। नए प्रेमी ने प्रेमिका के पुराने प्रेमी को दावत के बहाने बुलाकर मार डाला। युवक नदीम का गोलियों से छलनी शव 29 अप्रैल को सरधना थाना क्षेत्र में मिला था। पुलिस ने इस मामले में रविवार देर रात 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसने इस सनसनीखेज हत्याकांड का हर राज खोल दिया।Read Also:-Uttar Pradesh : मुसलमानों पर भारतीय जनता पार्टी सांसद राजेंद्र अग्रवाल का बड़ा बयान, कहा-यहां जो मुस्लिम हैं, वह पूरी तरह से हिंदू थे....

 

गोलियों लगी खून से लथपथ लाश 29 अप्रैल को मिली थी।
शनिवार को सरधना में नंगला रोड नई बस्ती निवासी हनीफ के पुत्र नदीम उम्र 18 वर्षीय का शव रात में मिला था। लाश खून से लथपथ थी। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि नदीम की मौत हो चुकी है। ऐसा लग रहा था जैसे उसके सिर में गोली मारी गई हो। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कराया तो पता चला कि नदीम के सिर में गोली मारी गई है। परिजनों ने शक के आधार पर तहरीर देकर तीन युवकों शोएब, काला उर्फ शाकिर व सूबा उर्फ कासिम के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर तीनों लड़कों से पूछताछ की तो उन्होंने पुलिस को नदीम की हत्या का सच बता दिया। जिसमें नदीम की प्रेमिका ने नदीम की हत्या उसके नए प्रेमी से करवा दी थी।

 

प्रेमी के दोस्त से प्रेमिका का अफेयर था
मृतक नदीम की शोएब, शाकिर और कासिम से दोस्ती थी। चारों लड़के कभी-कभी मिलते थे। वहीं नदीम का इलाके की एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। नदीम अपनी गर्लफ्रेंड के काफी करीब आ गया था। लेकिन कुछ समय बाद दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि प्रेमिका ने नदीम को छोड़ दिया और उससे नाता तोड़ लिया। वहां वह नदीम के दोस्त शोएब से बात करने लगी। अब शोएब का अफेयर नदीम की गर्लफ्रेंड से हो गया था।

 

प्रेमी बोला अगर ये मेरी नहीं तो किसी की नहीं 
नदीम को जब इस बात का पता चला तो उसने अपनी प्रेमिका को धमकी दी कि मेरे पास तुम्हारी गलत तस्वीरें हैं, अगर तुम मेरे पास नहीं लौटी तो मैं तुम्हारी फोटो वायरल कर दूंगा। नदीम ने लड़की को धमकी दी कि तुम सिर्फ मेरी हो, मैं किसी नहीं होने दूंगा। फोटो वायरल होने और बदनामी के डर से लड़की घबरा गई। उसने यह बात अपने नए प्रेमी शोएब को बताई।

 

गर्लफ्रेंड की तस्वीरें वायरल होने की बात सुनकर शोएब आगबबूला हो जाता है। वह अपने मित्र को अपना दुश्मन समझने लगा। उसने सोचा कि वह नदीम को नहीं छोड़ेगा। फिर शोएब ने अपने दो अन्य दोस्तों शाकिब और कासिम को सारा मामला बता दिया। तीनों ने मिलकर नदीम को मारने का प्लान बनाया। कासिम के घर 29 अप्रैल को शादी थी। तीनों ने नदीम को शादी की दावत में बुलाया। कोल्ड ड्रिंक लाने को कहा।

 

पहले दावत दी फिर मारपीट कर मार डाला
तीनों दोस्तों के कहने पर नदीम कासिम के घर पहुंचा। तीनों दोस्तों कासिम, शोएब और साकिब ने सबसे पहले नदीम के साथ दावत की। बाद में उसे बाहर ले जाकर गोली मार दी। शव को फेंक दिया।

 

तमंचा गांव के ही पशु तस्कर से लिया था 
वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी घर चले गए और सो गए। बताया जा रहा है कि इन लड़कों ने गांव के ही गौ तस्कर से पिस्टल ली थी। तीनों ने पहले नदीम की पिटाई की और फिर उसे गोली मार दी। कासिम और शोएब ने पकड़ लिया और शाकिब ने फायरिंग कर दी। थाना प्रभारी रमाकांत पचौरी का कहना है कि पुलिस तीनों आरोपियों से और पूछताछ कर रही है। इसके बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा। पुलिस ने वह  तमंचा भी बरामद कर लिया है, जिससे नदीम को गोली मारी गई थी। मोबाइल की भी जांच की जा रही है।

 

एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह ने बताया कि शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। जांच में प्रेम प्रसंग में हत्या का मामला सामने आया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। तीनों की निशानदेही पर एक तमंचा भी बरामद किया है।