Uttar Pradesh : मुसलमानों पर भारतीय जनता पार्टी सांसद राजेंद्र अग्रवाल का बड़ा बयान, कहा-यहां जो मुस्लिम हैं, वह पूरी तरह से हिंदू थे....
चंदौसी में नगर अध्यक्ष पद के BJP प्रत्याशी के जनसंपर्क में सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि वो जो मुसलमान आलोचना करते हैं, वो इस बात पर विचार करें कि इस देश में कट्टरता नहीं चलेगी।
Apr 30, 2023, 00:15 IST
|
मेरठ लोकसभा सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने मुसलमानों को लेकर बड़ा बयान दिया है. सांसद ने कहा कि उन्होंने पहले भी कहा था और अब फिर कह रहे हैं कि अगर मुसलमान घर लौटते हैं (धर्मांतरण करते), तो हम उनका स्वागत करने के लिए तैयार हैं। यह एक ऐतिहासिक तथ्य है कि यहां के मुसलमान पूर्णतः हिन्दू थे। वह किसी अरब देश या अन्य देशों से नहीं आये हैं। किन्हीं कारणों से उसने अपनी पूजा पद्धति बदल दी थी।Read Also:-Video : रील बनाने के लिए क्या-क्या कर गए ये लड़के, Thar गाड़ी पर सवार होकर लहराने लगे हथियार-देखें वीडियो
चंदौसी में नगर अध्यक्ष पद के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के जनसंपर्क में सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि मुसलमानों की आलोचना करने वाले यह समझ लें कि इस देश में कट्टरता नहीं चलेगी। वह हिंदू कट्टरवाद के खिलाफ है। इसे स्वीकार करें।
उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा। कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा ही नहीं है। पिछली सरकारों में उत्तर प्रदेश में अपराधियों, माफियाओं और गुंडों का बोलबाला था। विकास नहीं हुआ, आम नागरिक सुरक्षित नहीं थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद अपराधियों, माफिया और गुंडों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। आज उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में आम जनता पूरी तरह सुरक्षित है। शहरों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों का भी विकास हो रहा है, जिससे विपक्ष बौखला रहा है।