मेरठ: तेज हवा से बिजली के तार गिरे, 6 वाहन धूं-धूंकर जले, थाने के सामने खड़े थे वाहन, 2 किमी तक देखा गया धुआं

मेरठ में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। तेज हवा के कारण बिजली की लाइन टूटकर सड़क किनारे खड़े वाहनों पर गिर गई। इससे करीब 6 वाहन धू-धू कर जल उठे।
 
मेरठ में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। तेज हवा के कारण बिजली की लाइन टूटकर सड़क किनारे खड़े वाहनों पर गिर गई। इससे करीब 6 वाहन धू-धू कर जलने लगे। थाने के सामने खड़ी इन गाड़ियों में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फिलहाल इसे बुझाने के प्रयास जारी हैं। यह मामला मेरठ के खरखौदा थाने के बाहर का है। इसका धुआं 2 किमी तक देखा गया।READ ALSO:-संचार साथी पोर्टल 17 मई को लॉन्च होगा, चोरी या खोए हुए मोबाइल को ब्लॉक और ट्रैक कर सकेगा, IMEI नंबर बदलने पर भी काम करेगा यह सिस्टम....

 

 

लोगों ने वहां से धुआं और लपटें उठती देखी तो दमकल को सूचना दी गई। लोगों ने खुद भी पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। 2 गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं। आग में एक ट्रक, दो कार और तीन दो पहिया वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गए।

 

शुक्र है कि किसी को चोट नहीं आई
सीएफओ ने बताया कि मामले में जब्त वाहनों को थाने के बाहर खड़ा किया गया था। बिजली की लाइन उस जगह के ऊपर से जा रही है, जहां वाहन खड़े किए गए थे। आंधी के कारण बिजली का तार टूटकर वाहनों पर गिर गया। धीरे-धीरे वाहनों की सीटों में आग लग गई और देखते ही देखते आग चारों ओर फैल गई। कुछ वाहन जलाए गए हैं, कोई मानवीय क्षति नहीं हुई है।