संचार साथी पोर्टल 17 मई को लॉन्च होगा, चोरी या खोए हुए मोबाइल को ब्लॉक और ट्रैक कर सकेगा, IMEI नंबर बदलने पर भी काम करेगा यह सिस्टम....

17 मई को विश्व दूरसंचार दिवस के मौके पर सरकार मोबाइल ब्लॉकिंग और ट्रैकिंग सिस्टम शुरू करेगी। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव आधिकारिक तौर पर संचार साथी पोर्टल (CEIR) लॉन्च करेंगे।
 | 
Sanchar Saathi portal
17 मई को विश्व दूरसंचार दिवस के मौके पर सरकार मोबाइल ब्लॉकिंग और ट्रैकिंग सिस्टम शुरू करेगी। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव आधिकारिक तौर पर संचार साथी पोर्टल (CEIR) लॉन्च करेंगे। इसके जरिए लोग चोरी या गुम हुए फोन को ब्लॉक और ट्रैक कर सकेंगे।READ ALSO:-काम की खबर : अपने आधार कार्ड को फ्रॉड से बचाना चाहते हैं तो ऐसे करें वेरिफाई, ये है स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस....

 

सेंटर फॉर डिपार्टमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (C-DOT) वर्तमान में दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक और उत्तर पूर्व क्षेत्र के कुछ दूरसंचार कार्यालयों में इस प्रणाली का एक पायलट प्रोजेक्ट चला रहा है, जो अब पूरे भारत में शुरू करने के लिए तैयार है।

 

संचार साथी पोर्टल मोबाइल तस्करी की भी जांच करेगा
सी-डॉट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अध्यक्ष राजकुमार उपाध्याय ने न्यूज एजेंसी को बताया कि मोबाइल ब्लॉकिंग और ट्रैकिंग सिस्टम पूरे भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है। इसे इस तिमाही में पूरे भारत में उतारा जाएगा। इससे लोग अपने खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक और ट्रैक कर सकेंगे।

 

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 'सिस्टम में एक इन-बिल्ट मैकेनिज्म है जो मोबाइल की तस्करी पर भी लगाम लगाएगा।' हालांकि, यह कब से शुरू होगा इसकी उन्होंने कोई निश्चित तारीख नहीं बताई है।

 monika

IMEI नंबर बदलने के बाद भी फोन को ट्रैक किया जा सकता है
मौजूदा समय में अपराधी ज्यादातर मोबाइल चोरी करने के बाद डिवाइस का IMEI नंबर बदल देते हैं, जिससे मोबाइल को ट्रैक या ब्लॉक नहीं किया जा सकता है। राजकुमार उपाध्याय ने बताया कि यह पोर्टल IMEI नंबर बदलने के बाद भी डिवाइस को ट्रैक और ब्लॉक कर सकेगा।

 price

पोर्टल की मदद से 8000 फोन बरामद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस पोर्टल के जरिए अब तक 4.70 लाख खोए या चोरी हुए मोबाइल ब्लॉक किए जा चुके हैं। इसके साथ ही 2.40 लाख से ज्यादा मोबाइल ट्रैक किए जा चुके हैं। जबकि पोर्टल की मदद से 8000 फोन भी बरामद किए गए हैं। हाल ही में कर्नाटक पुलिस ने पोर्टल की मदद से खोए हुए 2500 से अधिक मोबाइल को बरामद कर मालिक को सौंप दिया है।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।