मेरठ: युवक की लाठी से पीट-पीटकर हत्या, खेत में पानी देने के विवाद में दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष; इलाज के दौरान हुई मौत
परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। वहीं, संघर्ष में घायल एक युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
Feb 24, 2023, 15:32 IST
मेरठ के परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के गांव खानपुर गढ़ी में खेत में पानी जाने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की मौत हो गयी। खेत में पानी घुसने को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। झगड़ा इतना बढ़ गया कि दूसरे पक्ष ने युवक को लाठी, डंडे और रॉड से जमकर पीटा। गंभीर रूप से घायल युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मामला दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं मारपीट का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।Read Also;-मेरठ : नकली नोट असली बता कर ठगते थे, एसटीएफ ने बरेली से 27 लाख के नकली नोट के साथ 3 लोगो को किया गिरफ्तार
खेत में पानी जाने को लेकर हुआ विवाद
खानपुर गढ़ी निवासी अरुण कुमार उम्र 30 वर्ष पुत्र सुभाष अपने गन्ने के खेत में पानी दे रहा था। खेत का पानी पड़ोस के विप्लव के खेत में चला गया। मृतक अरुण के रिश्तेदार अशोक ने पुलिस को बताया कि खेत में पानी घुसने की बात पर हंगामा हुआ। वह अरुण को गालियां देने लगा। इसके बाद भी जब गुस्सा कम नहीं हुआ तो लाठी-डंडों से मारपीट करने लगा। अरुण बुरी तरह घायल हो गया। विप्लव को उसके बेटों सौरभ, गौरव, पत्नी प्रीति और विप्लव के साले देवप्रसाद के बेटे धीरेंद्र ने भी पीटा।
खानपुर गढ़ी निवासी अरुण कुमार उम्र 30 वर्ष पुत्र सुभाष अपने गन्ने के खेत में पानी दे रहा था। खेत का पानी पड़ोस के विप्लव के खेत में चला गया। मृतक अरुण के रिश्तेदार अशोक ने पुलिस को बताया कि खेत में पानी घुसने की बात पर हंगामा हुआ। वह अरुण को गालियां देने लगा। इसके बाद भी जब गुस्सा कम नहीं हुआ तो लाठी-डंडों से मारपीट करने लगा। अरुण बुरी तरह घायल हो गया। विप्लव को उसके बेटों सौरभ, गौरव, पत्नी प्रीति और विप्लव के साले देवप्रसाद के बेटे धीरेंद्र ने भी पीटा।
मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
झगड़ा होता देख आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। घायल को मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक अरुण की पांच साल की बेटी और साढ़े तीन साल का बेटा है। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। मृतक अरुण के परिजनों ने आरोपित पक्ष से विप्लव पुत्र हरिपत सौरभ व गौरव, प्रीति समेत कई लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने विप्लव की पत्नी प्रीति और सास को हिरासत में लिया है।
झगड़ा होता देख आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। घायल को मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक अरुण की पांच साल की बेटी और साढ़े तीन साल का बेटा है। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। मृतक अरुण के परिजनों ने आरोपित पक्ष से विप्लव पुत्र हरिपत सौरभ व गौरव, प्रीति समेत कई लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने विप्लव की पत्नी प्रीति और सास को हिरासत में लिया है।
एसपी देहात अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि मृतक के शरीर पर बाहरी चोट फिलहाल नहीं दिख रही है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।