झूठा निकला कांग्रेस महासचिव का आरोप, प्रियंका गांधी के बच्चों के Instagram अकाउंट से नहीं हुई छेड़छाड़, IT मंत्रालय का दावा

आईटी मंत्रालय ने कहा है कि 'प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के बच्चों के इंस्टाग्राम खातों से किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की गई है
 
कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Congress National General Secretary Priyanka Gandhi) ने 3 दिन पहले आरोप लगाया था कि सरकार मेरे बच्चों के इंस्टग्राम व अन्य सोशल मीडिया अकाउंट हैक करा रही है। जिसके बाद इलेक्ट्रानिक्स और आईटी मंत्रालय ने इस मामले में जांच शुरू कर दी थी।

 

बुधवार रात में आईटी मंत्रालय (Ministry of Electronics and Information Technology) ने बयान जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि 'प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के बच्चों के सोशल अकाउंट  (इंस्टाग्राम) से किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की गई है। also read : Income Tax Raid : अखिलेश यादव के करीबी नेताओं के यहां छापे में 800 करोड़ के घोटाले और टैक्स चोरी का खुलासा, 40 करोड़ की विवादित जमीन 92 लाख में खरीद ली

 

प्रियंका ने दिया था बयान

जानकारी हो कि जब तीन दिन पहले उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सपा प्रमुख अखिलेश यादव के करीबियों के यहां इनकम टैक्स विभाग (IT Raid in UP) ने छापेमारी शुरू की थी। तो दोपहर में अखिलेश यादव ने प्रेसवार्ता करते हुए भाजपा सरकार पर आरोप लगाया था कि योगी सरकार आने वाले चुनाव में अपनी हार से डर रही है। अखिलेश यादव ने कहा था कि सरकार मेरा मोबाइल फोन टेप करा रही है।

 

 

आरोप पर आईटी ने शुरू की थी जांच

प्रियंका गांधी के बयान के बाद ब्राडकास्टिंग एव आइटी मंत्रालय ((Ministry of Electronics and Information Technology)) द्वारा इसमें जांच की गई है। जिसके बाद बुधवार शाम को मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि प्रियंका गांधी के बच्चों के सोशल अकाउंट के साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं देखी गई है।