'10 दिन में इस्तीफा नहीं दिया तो...', मुख्यमंत्री योगी को मिली जान से मारने की धमकी, मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को धमकी, अनजान नंबर से आया कॉल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम से मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में एक धमकी भरा मैसेज आया है। मुंबई पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल सेल को एक अनजान नंबर से यह धमकी भरा मैसेज मिला है। धमकी में कहा गया है कि अगर योगी 10 दिन के अंदर इस्तीफा नहीं देते हैं तो हम उन्हें भी बाबा सिद्दीकी की तरह जान से मार देंगे।
 
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है। मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को धमकी भरा मैसेज मिला है। शख्स ने सीएम योगी आदित्यनाथ से 10 दिन के अंदर इस्तीफा देने को कहा है और इस्तीफा न देने पर जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।READ ALSO:-UP : साधु बनकर मुस्लिम युवक मांग रहे थे दक्षिणा, तीनों के मुख से सच्चाई सुन उड़े सबके होश....

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम से शनिवार को मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में धमकी भरा मैसेज आया। मैसेज भेजने वाले ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री योगी 10 दिन के अंदर इस्तीफा नहीं देते हैं तो बाबा सिद्दीकी की तरह उनकी भी हत्या कर दी जाएगी। मुंबई पुलिस ने यूपी पुलिस को भी इसकी जानकारी दी। दोनों राज्यों की पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

 

मुंबई-यूपी पुलिस अलर्ट मोड पर
इस धमकी के बाद मुंबई और उत्तर प्रदेश पुलिस अलर्ट मोड पर है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह धमकी भरा मैसेज किसने भेजा है। साथ ही जिस फोन नंबर से मैसेज आया है उसकी भी जांच की जा रही है। यह पहली बार नहीं है जब सीएम योगी आदित्यनाथ को धमकी मिली हो, इससे पहले भी इस तरह के फर्जी मैसेज और कॉल आ चुके हैं।

 

पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
बता दें कि अप्रैल महीने में एक शख्स ने डायल 112 पर धमकी भरा मैसेज भेजा था, जिसमें आरोपी ने लिखा था कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मार देगा। पुलिस ने मामले की जांच की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, एक्स पर भी एक शख्स ने धमकी दी थी। उसे भी मुंबई से पकड़ा गया। वहीं, फेसबुक पर धमकी देने वाले आरोपी को बिहार से गिरफ्तार किया गया।