हाथरस भगदड़: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे बड़ी कार्रवाई, जानें अखिलेश-राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने क्या ट्वीट किया?
उत्तर प्रदेश के हाथरस में साकार हरि बाबा के सत्संग के समापन के बाद एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें 100 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई। इस हादसे को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी कार्रवाई की है। इसके अलावा देशभर के नेताओं ने सोशल मीडिया के ज़रिए इस हादसे पर दुख जताया है।
Jul 2, 2024, 20:41 IST
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें अब तक करीब 107 लोगों की जान जा चुकी है। हादसे में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यह हादसा सिकंदराराऊ कस्बे के फुलेराई गांव में साकार हरि बाबा के सत्संग के दौरान हुआ। सत्संग समाप्त होने के बाद जैसे ही लोग घर जाने के लिए निकलने लगे तो भगदड़ मच गई, जिसमें 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। इस हादसे को लेकर सोशल मीडिया पर काफी हंगामा हो रहा है।READ ALSO:-UP : हाथरस में दर्दनाक हादसा, भोले बाबा के सत्संग में भगदड़, मची चीख-पुकार...80 से ज्यादा श्रद्धालुओं की हुई मौत,150 घायल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की बड़ी कार्रवाई
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे में मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एडीजी आगरा और कमिश्नर अलीगढ़ को 24 घंटे के अंदर इस घटना की जांच पूरी करने के निर्देश दिए हैं।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे में मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एडीजी आगरा और कमिश्नर अलीगढ़ को 24 घंटे के अंदर इस घटना की जांच पूरी करने के निर्देश दिए हैं।
राहुल गांधी ने भी जताया दुख
वहीं, कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी हाथरस में हुए सत्संग पर दुख जताया है। इसके साथ ही राहुल गांधी ने प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने अपने X पोस्ट में लिखा कि सरकार और प्रशासन से अनुरोध है कि घायलों को हर संभव उपचार और पीड़ित परिवारों को राहत प्रदान की जाए।