हापुड़ : तहेरे भाई के साथ आपत्तिजनक स्थिति में थी मां, 6 साल की बेटी ने देखा तो कलयुगी मां ने दरांती से काट करदी मासूम बेटी की हत्या
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि सुरेखा और उसके तहेरे भाई के बीच काफी समय से संबंध थे। दोनों छुप-छुप कर मिला करते थे। रविवार दोपहर काव्या ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया और यह बात पापा को बताने को कहा। सुरेखा का स्वभाव गुस्सैल है। गुस्से में आकर उसने काव्या को बुरी तरह पीटा। इसके बाद उसके शरीर पर दरांती से कई जगह वार कर उसकी हत्या कर दी। शाम को जब आसपास कोई नहीं था तो दोनों ने शव को चुनरी में छिपाकर खंडहर में फेंक दिया।
Apr 2, 2024, 17:48 IST
उत्तर प्रदेश के हापुड जिले में एक कलयुगी मां ने अपने पाप छुपाने के लिए अपनी ही बेटी की हत्या कर दी। जिस मां ने बच्ची को 9 महीने तक अपनी कोख में रखा, आज उसकी ही हत्या कर दी। ऐसी क्या वजह थी कि मां को अपनी ही बेटी से प्यार नहीं हुआ और उसने उसकी जान ले ली। जी हां, सगी मां ने 6 साल की मासूम बच्ची की दरांती से वार कर हत्या कर दी और बच्ची के शव को घर से दूर ले जाकर एक खंडहर मकान में छिपा दिया। Read Also:-आम आदमी पार्टी के (AAP) नेता संजय सिंह को जमानत, चुनाव प्रचार के लिए भी मिली हरी झंडी
यह घटना उत्तर प्रदेश के हापुड जिले के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के जखेड़ा रहमतपुर गांव की है। एक कलयुगी मां ने अपने तहेरे भाई से प्रेम प्रसंग के चलते अपनी ही बेटी की हत्या कर दी। दरअसल, 31 मार्च को पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव से एक 6 साल की बच्ची लापता है, जिसके बाद पुलिस और ग्रामीणों ने बच्ची का शव गांव के पास एक खंडहर से बरामद किया। पहले तो आशंका जताई गई कि लड़की की हत्या तंत्र मंत्र के चक्कर में की गई है, लेकिन जब पुलिस ने लड़की के घर की गहनता से जांच की तो सबूत मिलने शुरू हो गए।
इसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर लड़की की मां को हिरासत में लिया और पूछताछ की तो चौंकाने वाला सच सामने आया। 6 साल की मासूम बच्ची ने अपनी मां को उसके प्रेमी तहेरे भाई के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। लड़की ने यह बात अपने पिता को बताने की बात कही थी। इससे नाराज होकर मां ने पहले तो उसकी जमकर पिटाई की और फिर बाद में अपने प्रेमी के साथ मिलकर धारदार दरांती से उसकी हत्या कर दी और शव को गांव के बाहर खंडहर में फेंक दिया।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि सुरेखा और उसके तहेरे भाई के बीच काफी समय से संबंध थे। दोनों छुप-छुप कर मिला करते थे। रविवार दोपहर काव्या ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया और यह बात पापा को बताने को कहा। सुरेखा का स्वभाव गुस्सैल है। गुस्से में आकर उसने काव्या को बुरी तरह पीटा। इसके बाद उसके शरीर पर दरांती से कई जगह वार कर उसकी हत्या कर दी। शाम को जब आसपास कोई नहीं था तो दोनों ने शव को चुनरी में छिपाकर खंडहर में फेंक दिया। इसके बाद लड़की के गायब होने का ड्रामा शुरू हो गया। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।