हापुड: चोरी का अजब-गजब तरीका! सलवार-सूट पहन चोर पैसे और लैपटॉप लेकर हुआ फरार, देखें Video 

हापुड जिले में चोरी की एक घटना का हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है।  यहां एक चोर अपनी पहचान छिपाने के लिए सलवार सूट पहनकर कूरियर गोदाम में घुस गया। 
 
आजकल चोरों को चोरी करने के लिए क्या करना पड़ता है? चोरी करने के लिए चोर क्या हथकंडा नहीं अपनाते हैं। पकड़े जाने से बचने के लिए चोर हर तरह के हथकंडे अपनाते हैं। ऐसा ही एक हैरान कर देने मामला जनपद हापुड में सामने आया है। यहां कोतवाली क्षेत्र के मोदीनगर स्थित एक मीशो कंपनी के कूरियर गोदाम में सलवार सूट पहने एक चोर चोरी करने पहुंचा और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। Read Also:-प्रदूषण : दिल्ली-NCR की हवा हो गई दमघोंटू, कब मिलेगी प्रदूषण से राहत?

 

चोर ने गोदाम से डेढ़ लाख रुपये की नकदी समेत एक लैपटॉप चोरी कर लिया। घटना के बाद सूचना पर जब पुलिस जांच के लिए गोदाम पहुंची तो सलवार सूट पहने चोर का सीसीटीवी वीडियो देखकर हैरान रह गई। फिलहाल पुलिस चोर की तलाश में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक, कोतवाली क्षेत्र के मोदीनगर रोड पर मीशो कंपनी का कोरियर गोदाम है। यहां गोदाम का संचालन अरविंद कुमार करते हैं। अरविंद ने बताया कि वह देर रात 11 बजे गोदाम बंद कर अपने घर चला गया था।