प्रदूषण : दिल्ली-NCR की हवा हो गई दमघोंटू, कब मिलेगी प्रदूषण से राहत?
प्रदूषण दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (CPCB) 400 से ऊपर बना हुआ है। पूरे इलाके में कोहरे की घनी चादर फैली हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, जब AQI 400 के पार हो जाता है तो स्थिति गंभीर श्रेणी में आ जाती है।
Nov 4, 2023, 14:45 IST
|
दिल्ली समेत पूरे एनसीआर क्षेत्र में वायु प्रदूषण एक गंभीर समस्या बनती जा रही है। हालात ऐसे हैं कि लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। वहीं, अब ये संकट हर सांस पर आफत बन गया है। पूरा इलाका गैस चैंबर में तब्दील हो गया है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 से ऊपर बना हुआ है। पूरे इलाके में कोहरे की घनी चादर फैली हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, जब भी एक्यूआई 400 के पार जाता है तो स्थिति गंभीर श्रेणी में आ जाती है। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने 3-4 नवंबर को नर्सरी से प्राइमरी तक की कक्षाओं में छुट्टी घोषित कर दी है। इसके लिए कई सख्त कदम भी उठाए जा रहे हैं। हालांकि उम्मीद है कि अगले 4 दिनों में इस स्थिति से राहत मिल सकती है। Read Also:-केंद्र सरकार का मेगा प्लान, महंगाई को होगा टा-टा बाय-बाय , प्याज के बाद अब होगा आटा भी सस्ता! जाने क्या है सरकार की प्लानिंग
शनिवार सुबह CPCB द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में AQI 413 दर्ज किया गया। जबकि नोएडा में यह स्तर 406 रहा। गाजियाबाद की बात करें तो यहां थोड़ी राहत है। इस जिले में AQI 381 दर्ज किया गया है। गुरुग्राम में भी AQI 381 रहा। दिवाली में बमुश्किल 8 दिन बचे हैं, लेकिन Delhi-NCR की हवा जहरीली बनी हुई है।
वाहनों, फैक्ट्रियों और निर्माण कार्यों के अलावा प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण पराली जलाना है। हर साल पंजाब-हरियाणा में पराली जलाने से Delhi-NCR क्षेत्र में भारी प्रदूषण होता है। इस साल पराली जलाने की घटनाओं के बाद 31 अक्टूबर से प्रदूषण में बढ़ोतरी देखी गई। हालांकि, अभी भी काफी फसल कटनी बाकी है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में फसल कटाई और पराली जलाने की घटनाओं पर रोक लग सकती है।
वायु गुणवत्ता की स्थिति में सुधार की एकमात्र उम्मीद मौजूदा मौसम संबंधी स्थितियों में व्यवधान है, जो वायुमंडल की निचली परतों में प्रदूषणकारी कणों को फंसाकर हर साल स्थिति को खराब कर देती है। हालांकि, अब अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले 4 दिनों में पंजाब में पूरी फसल की कटाई हो सकती है, इसलिए दिवाली से पहले यानी 7 नवंबर तक Delhi-NCR में प्रदूषण की स्थिति पर काफी हद तक काबू पाया जा सकता है।