HAPUR : बाइक पर पति-पत्नी का खुल्लम खुल्ला रोमांस, पेट्रोल की टंकी पर बैठ पति को गले लगा रही लड़की, कुछ दिन पहले ही हुई शादी, वीडियो हुआ वायरल 

हापुड़ में पति-पत्नी का बाइक पर रोमांस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। जो दिल्ली लखनऊ हाईवे का बताया जा रहा है। दोनों मुरादाबाद के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले ही दोनों की शादी हुई थी। वायरल वीडियो के मामले में पुलिस अधिकारी जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं। 
 
काफी पुरानी एक फिल्म का गाना काफी मशहूर हुआ था। गाने के बोल थे... खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों.. इस दुनिया से नहीं डरेंगे हम दोनों. हापुड से वायरल हुए वीडियो को देखकर कुछ कुछ तो ऐसा ही लग रहा है कि शायद बाइक पर सवार जोड़े के साथ इस गाने को फिल्माया जा रहा है। बाइक सवार एक जोड़ा सड़क पर खुलेआम प्यार कर रहा है। उनका बाइक पर बैठने का अंदाज भी कुछ अनोखा है। यहां लड़की बाइक की सीट के पीछे नहीं बल्कि बाइक चला रहे युवक के सामने पेट्रोल टंकी पर बैठी है। READ ALSO:-बड़ी कंपनियों में नौकरी का गोल्डन चांस, उत्तर प्रदेश के इस शहर में लगेगा रोजगार मेला, जानें कितनी होगी सैलरी

 

null


आपको बता दें कि बाइक सवार जोड़े का यह वीडियो दिल्ली-लखनऊ हाईवे NH-9 पर सिंभावली थाना क्षेत्र का है। बाइक चला रहा युवक उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का रहने वाला बताया जा रहा है। संभावना है कि वह हाईवे से मुरादाबाद की ओर जा रहा था। बाइक चला रहा जोड़ा एक-दूसरे से चिपका हुआ है और बाइक तेज रफ्तार से चल रही है।

 

वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद हापुड़ ट्रैफिक पुलिस ने बाइक सवार जोड़े के खिलाफ कार्रवाई की है। हापुड़ ASP राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि सिंभावली क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक चला रहे एक जोड़े का वीडियो सामने आने के बाद बाइक का 8 हजार रुपये का चालान काटा गया है। बाइक सवार बिना हेलमेट के तेज रफ्तार से बाइक चला रहा है और यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहा है। ASP ने मीडिया के माध्यम से अपील की है कि इस तरह के स्टंट नहीं करने चाहिए, इससे न सिर्फ वाहन सवार की जान को खतरा होता है बल्कि अन्य वाहन सवारों के लिए भी दुर्घटना का डर बना रहता है।