बड़ी कंपनियों में नौकरी का गोल्डन चांस, उत्तर प्रदेश के इस शहर में लगेगा रोजगार मेला, जानें कितनी होगी सैलरी

रीजनल सेवायोजन कार्यालय की ओर से 10 अक्टूबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसमें निजी क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि युवाओं का साक्षात्कार लेंगे। 
 | 
M
जो युवा रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं। अगर वह प्राइवेट सेक्टर में काम करना चाहता है। तो ऐसे सभी युवाओं के लिए एक बेहतर अवसर है। दरअसल, 10 अक्टूबर को कोर्ट परिसर स्थित क्षेत्रीय सेवा योजन कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. जिससे युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जाएगा।Read also:-उत्तर प्रदेश के सरकारी डॉक्टरों के लिए खुशखबरी, बढ़ेगी रिटायरमेंट की उम्र!

रीजनल सेवा योजन कार्यालय के सहायक निदेशक शशि भूषण उपाध्याय ने बताया कि 10 अक्टूबर 2023 को क्षेत्रीय सेवा योजन कार्यालय, कचहरी परिसर, मेरठ में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र से अधिक हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, स्नातकोत्तर, आईटीआई, डिप्लोमा, शैक्षिक योग्यता से संबंधित कंपनियां भाग ले रही हैं। इन कंपनियों में एग्जीक्यूटिव, मैनेजर, फाइनेंशियल एडवाइजर, कंप्यूटर ऑपरेटर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, स्टोर कीपर, हेल्पर आदि पदों पर उम्मीदवारों को इंटरव्यू के बाद रोजगार दिया जाएगा। जिसके लिए पद के अनुसार 9000-25000 रुपये वेतन प्रस्तावित किया गया है। .

 

Regional Employment Officer के मुताबिक जो युवा रोजगार मेले में भाग लेना चाहते हैं। इन सभी को रोजगार मेले में भाग लेने के लिए सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर अपना पंजीकरण कराना होगा तथा पंजीकरण की यूजर आईडी/पासवर्ड से लॉगिन कर अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुसार कंपनी का चयन कर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।