मेरठ : MIET में हुए कार्यक्रम में पहुंचे महानिदेशक सत्येंद्र प्रकाश, कहा- अगले 25 वर्ष देश के निर्माण की तैयारी करें युवा

लोक संपर्क और संचार ब्यूरो के प्रधान महानिदेशक सत्येंद्र प्रकाश ने कहा कि देश ने कोविड 19 महामारी से बचाव और टीकाकरण के लिए जिस नेतृत्व क्षमता, एकजुटता और सामर्थ्य से कार्य किया है वह पूरे विश्व के सामने एक उदाहरण बन गया है।
 
यूपी के मेरठ में आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi ka Amirt Mahotsav) के तहत चार दिवसीय मीडिया आईसीओपी जागरूकता अभियान के तीसरे दिन शुक्रवार को  एमआईईटी कॉलेज (MIET College Meerut) में कार्यक्रम का आयाेजन किया गया। जिसमें लोक संपर्क और संचार ब्यूरो के प्रधान महानिदेशक सत्येंद्र प्रकाश ने सचल प्रदर्शनी को हरी झंडी दिखाकर रखाकर रवाना किया। 

 

जानकारी के अनुसार चार दिवसीय मीडियम आईसीओपी जागरूकता अभियान दिनांक 15 से 18 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है। तीसरे दिन MIET College में हुए कार्यक्रम में ब्यूरो ऑफ़ आउटरीच एंड कम्युनिकेशन दिल्ली के प्रधान महानिदेशक सत्येंद्र प्रकाश (Principal Director General, Bureau of Outreach and Communication Delhi Satyendra Prakash) ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि  स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस के उपलक्ष में पूरे 75 सप्ताह तक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
Miet colllege में हुए कार्यक्रम में संबाेधित करते अधिकारी व उपस्थित छात्र-छात्राएं।
उन्होंने कहा कि भारत की आजादी की लड़ाई की महान विरासत में कई धाराओं के समावेश का हमें सम्मान करना है। लोक संपर्क और संचार ब्यूरो दिल्ली स्वतंत्रता संघर्ष की गुमनाम नायकों के बारे में निरंतर जागरूकता  की सामग्री ऑनलाइन माध्यमों पर उपलब्ध कराई जा रही है। नए भारत की उपलब्धियों और संभावनाओं पर केंद्रित न्यू इंडिया समाचार पत्र का भी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे इसका प्रयास किया जा रहा है।

 

भारत टीकाकरण के मामले में उदाहरण बना

उन्होंने कहा कि देश ने कोविड 19 महामारी से बचाव और टीकाकरण के लिए जिस नेतृत्व क्षमता, एकजुटता और सामर्थ्य से कार्य किया है वह पूरे विश्व के सामने एक उदाहरण बन गया है।  also read : Yogi सरकार ने बच्चों के टीकाकरण दी मंजूरी, शुरूआत में 11 जिलों में किस उम्र के बच्चों को लगेगा टीका, देखें

 

Miet colllege में हुए कार्यक्रम में प्रतियोगिता की विजेता छात्राओं को संबोधित करते अतिथि।

विजेताओं को सम्मानित किया

 
MIET College में आजादी के अमृत महोत्सव के संबंध में आयोजित पोस्टर, निबंध एवं नारा लेखन प्रतियोगिताओं में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 30 प्रतिभागियों को सत्येंद्र प्रकाश ने पुरस्कृत किया। also read  : लखनऊ की इंदिरा नहर में कार गिरी, 8 लोग थे सवार, बच्ची की मौत, बिजनौर से NDRF रवाना

मुक्ताकाश नाट्य संस्था ने दी प्रस्तुति

कार्यक्रम में मुक्ताकाश नाट्य संस्था ने स्वतंत्रता संघर्ष के विषय में मनोरंजक एवं शिक्षाप्रद लघु नाटिका प्रस्तुत की। इस दौरान प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो लखनऊ के संयुक्त निदेशक मनोज कुमार वर्मा और पत्र सूचना कार्यालय लखनऊ के उपनिदेशक एमएस यादव, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मेरठ शिवानंद पांडे, एमआईईटी के चेयरमैन विष्णु शरण (MIET Chairman Vishnu Sharan), पुनीत अग्रवाल, डॉ. भूपेंद्र शर्मा, डॉ. मीनाक्षी सिंह, डॉ. शैली आर्य और अजय चौधरी उपस्थित रहे।