उत्तर प्रदेश में बिजली कटौती से नाराज हुए मुख्यमंत्री योगी, ऊर्जा मंत्री ने रात में सभी बड़े अधिकारियों को बुलाया, कहा-ये बर्दाश्त नहीं करेंगे, तुरंत सुधार करें

उत्तर प्रदेश में लगातार चल रही बिजली कटौती ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार रात ऊर्जा मंत्री से लेकर विभाग के बड़े अफसरों को तलब किया। 
 
उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बिजली कटौती ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार रात ऊर्जा मंत्री व विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को तलब किया। उनसे कटौती का कारण पूछा और नाराजगी जाहिर की। कहा, "इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इसे तुरंत सुधारा जाए और अघोषित कटौती पर तत्काल रोक लगाई जाए।"READ ALSO:-कांवड़ यात्रा 2023: कांवड़ की ऊंचाई तय, यात्रा के लिए पहचान पत्र अनिवार्य, 4 जुलाई से रूट हो जाएंगे डायवर्ट

 

 

 

 

 

ओवरलोड की समस्या ने परेशानी बढ़ा दी
उत्तर प्रदेश राज्य बिजली उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा का आरोप है कि 30 से 45 मिनट तक फीडर बंद किया जा रहा है। सब स्टेशन पर 7 से 10 फीडर हैं। एक फीडर से 1000 से 2000 उपभोक्ताओं को बिजली मिलती है। ऐसे में एक साथ कई घरों में अंधेरा छा जाता है। उपभोक्ता परिषद ने कहा कि अगर इसकी जांच की गई तो विभागीय स्तर पर बड़ी लापरवाही सामने आएगी।

 

बिजली कटौती को लेकर उपकेंद्र का घेराव कर दिया गया 
बिजली कटौती को लेकर लखनऊ के इस्माईलगंज वार्ड नेबर 2 के लोगों ने कमता उपकेंद्र पर जमकर हंगामा और विरोध प्रदर्शन किया। पूर्व पार्षद रुद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में लोगों ने प्रदर्शन किया। रुद्र प्रताप ने बताया था कि रात 11 बजे से वासुदेव नगर कल्याणी विहार, शंकर विहार, कैलाश विहार, इस्माइलगंज गांव, स्वप्नलोक कॉलोनी में हजारों उपभोक्ता पूरी रात बिजली कटौती से परेशान हैं।