उत्तर प्रदेश के बेसिक स्कूलों में 17 अक्टूबर को वाल्मीकि जयंती पर अवकाश रहेगा, इस दौरान होंगे अनेक भव्य कार्यक्रम
बुधवार 17 अक्टूबर को वाल्मीकि जयंती के अवसर पर प्रदेश के सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अवकाश रहेगा। इस संबंध में सचिव परिषद की ओर से सभी जिलों के बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश भेज दिए गए हैं।
Oct 16, 2024, 20:57 IST
बुधवार 17 अक्टूबर को वाल्मीकि जयंती के अवसर पर प्रदेश के सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अवकाश रहेगा। इस संबंध में सचिव परिषद की ओर से सभी जिलों के बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश भेज दिए गए हैं। READ ALSO:-उत्तर प्रदेश में बनेगा देश का सबसे बड़ा रेलवे ब्रिज, एक साथ चलेंगी ट्रेनें और कारें, जानें क्या होगी ब्रिज की खासियत
उत्तर प्रदेश में 1.54 लाख बेसिक स्कूल, 1.90 करोड़ विद्यार्थी और 4.50 लाख शिक्षक हैं। प्रदेश के कई जिलों में वाल्मीकि जयंती के अवकाश को प्रतिबंधित अवकाश की श्रेणी में रखा गया है। इस आदेश के बाद प्रदेश के सभी जिलों में बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित विद्यालयों में अवकाश रहेगा।
वाल्मीकि जयंती के अवसर पर डेढ़ लाख स्कूल बंद रहेंगे : सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी आदेश के बाद सभी जिलों में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों को बंद करने के निर्देश भेज दिए गए हैं। सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को जिलाधिकारी की ओर से निर्देश भेजे जा रहे हैं।
17 अक्टूबर को वाल्मीकि जयंती के अवसर पर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के डेढ़ लाख से अधिक स्कूल बंद रहेंगे। अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह में 29, 30 और 31 अक्टूबर को दिवाली के अवसर पर बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल बंद रहेंगे।
धूमधाम से मनाने के निर्देश: योगी सरकार 17 अक्टूबर को वाल्मीकि जयंती धूमधाम से मनाएगी, इस दौरान कई भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दिन मंदिरों में श्रीराम चरित मानस पाठ, सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन, कीर्तन आदि का आयोजन किया जाएगा। महर्षि वाल्मीकि की तपस्थली चित्रकूट में भी भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
रामायण का पाठ किया जाएगा: सरकार के निर्देशानुसार 17 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में वाल्मीकि जयंती मनाई जाएगी। महर्षि वाल्मीकि से जुड़े स्थानों, मंदिरों आदि पर दीप जलाने, दीपदान करने के साथ ही रामायण पाठ का आयोजन किया जाएगा। ये कार्यक्रम जिला, तहसील और विकास खंड स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। सीएम योगी ने हर आयोजन स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल, ध्वनि, प्रकाश और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।