UP में 4 महीने तक सब फ्री: गेहूं-चावल, दाल, तेल, चीनी और नमक मार्च तक मुफ्त देगी सरकार, सीएम योगी ने किया एलान

चार महीने तक निशुल्क गेहूं, दाल, चावल, तेल, चीनी और नमक देने का फैसला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बैठक के दौरान किया। यह बैठक 20 मिनट तक चली

 
UP News: उत्तर प्रदेश में दिसंबर से अगले साल मार्च तक अंतोदय कार्डधारकों को चावल और गेहूं के साथ एक किलो दाल, एक लीटर खाद्य तेल, एक किलो नमक और एक किलो चीनी मुफ्त मिलेगी। इसके साथ ही पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को भी मिलने वाले खाद्यान्न के साथ ही एक किलो दाल, एक लीटर खाद्य तेल और एक किलो नमक निशुल्क दिया जाएगा। Read ALso : पर्यावरण प्रदूषण : दिल्ली एनसीआर में लगेगा लॉकडाउन!, पर्यावरणविद् ने कहा- यह हेल्थ इमरजेंसी, गंभीरता को समझना जरूरी

 

सीएम योगी ने लिया फैसला

चार महीने तक निशुल्क गेहूं, दाल, चावल, तेल, चीनी और नमक देने का फैसला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बैठक के दौरान किया। यह बैठक 20 मिनट तक चली, जिसके बाद सीएम ने यह एलान किया। सीएम योगी ने कहा कि आगामी दिसम्बर से मार्च, 2022 तक प्रदेश के अन्त्योदय कार्डधारकों को मिलने वाले खाद्यान्न के तहत चावल, गेहूं ही नहीं, बल्कि 1 किलो दाल, 1 लीटर खाद्य तेल, 1 किलो नमक और 1 किलो चीनी नि:शुल्क दी जाएगी। इसी प्रकार, पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को मिलने वाले खाद्यान्न के साथ-साथ 1 किलो दाल, 1 लीटर खाद्य तेल और 1 किलो नमक भी नि:शुल्क दिया जाएगा। 

 

सीएम योगी ने कहा कि दीपावली पर डीजल और पेट्रोल की एक्साइज ड्यूटी में भारी कटौती की गई है। जिसमें प्रदेश सरकार ने भी जनहित में डीजल और पेट्रोल पर 12-12 रुपए कटौती करने का निर्णय लिया है, इससे आमजन को काफी राहत मिली है।