उत्तर प्रदेश में सड़क किनारे कहीं भी अपने वाहन को पार्क करना अब पड़ सकता है भारी, गलत पार्किंग पर योगी सरकार का नया फरमान
अब उत्तर प्रदेश में अपना वाहन गलत पार्क करना (गलत साइड पार्किंग) आपको भारी पड़ सकता है। योगी सरकार ने यातायात विभाग को सख्त निर्देश दिए हैं कि गलत तरीके से वाहन पार्क करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
Aug 3, 2022, 13:37 IST
मैरिज लॉन, बैंक्वेट हॉल, होटल, कोचिंग सेंटर, निजी अस्पताल या कहीं भी सड़क किनारे कार पार्क करने वालों के खिलाफ योगी सरकार सख्त कार्रवाई करने जा रही है। जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यातायात पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए हैं कि राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के बाकी जिलों में गलत पार्किंग न हो। दरअसल, बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में लंबे जाम में फंसे रहे। इसके बाद ही उन्होंने लखनऊ में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के आदेश दिए थे। Read Also: - काम की खबर : अभी तुरंत Immediately चेक करें अपना ड्राइविंग लाइसेंस, अगर यह कमी पाई गई तो कटेगा आपका पांच हजार का चालान
नए आदेश के अनुसार लखनऊ के सभी मैरिज लॉन, होटल, कोचिंग सेंटर और निजी अस्पतालों में पार्किंग के लिए प्राइवेट गार्ड रखने होंगे। इस गार्ड की ड्यूटी यह सुनिश्चित करने की होगी कि कोई गलत वाहन सड़क के किनारे खड़ा न हो। गार्ड यह सुनिश्चित करेगा कि वाहन संस्थान के पार्किंग स्थल में ही पार्क किया हो या जहां पार्किंग क्षेत्र है जहां वाहन खड़ा हो।
दरअसल, जाम की समस्या अक्सर लखनऊ के कई इलाकों में देखने को मिलती है। इन इलाकों में अक्सर भीड़भाड़ के कारण जाम लग जाता है और फिर अगर किसी ने गलत कार खड़ी कर दी है तो परेशानी और बढ़ जाती है। लखनऊ की सड़कें दिल्ली और मुंबई की सड़कों की तुलना में कम चौड़ी हैं। ऐसे में गलत पार्किंग से बड़ा जाम लग सकता है। देश में हर साल पांच लाख से ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं होती हैं जिनमें 1.5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो जाती है जबकि तीन लाख से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं।