एलिवेटेड रोड पर बर्थडे मनाना पड़ा भारी, पुलिस ने 21 युवकों को किया गिरफ्तार; 8 लग्जरी गाड़ियां सीज

गाजियाबाद शहर के पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि आरोपियों ने बेतरतीब ढंग से अपनी कारों को पार्क करके यातायात की आवाजाही में बाधा डाली। इसके साथ ही उन्होंने वहां से गुजरने वाले यात्रियों के लिए अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया।
 
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक एलिवेटेड रोड (Flyover) पर हंगामा और बर्थडे पार्टी करने के आरोप में 21 युवकों को गिरफ्तार किया गया है।  इनके पास से आठ लग्जरी कारें भी बरामद हुई हैं। इंदिरापुरम पुलिस ने बताया कि आरोपी मंगलवार आधी रात पूर्वी दिल्ली के जगतपुरी निवासी अंश कोहली (21) का जन्मदिन मना रहे थे। पुलिस ने कहा कि आरोपी कार के बोनट पर केक काटते और तेज संगीत बजाते भी देखे गए।Read Also:-UP : मीट फैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव, 70 मजदूर हुए बेहोश, इलाके में तैनात हुई पुलिस और पीएसी; डीएम ने कहा- जांच कराई जाएगी

 

एसपी ट्रांस हिंडन ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक पुलिस को मंगलवार देर रात सूचना मिली कि 20 से ज्यादा युवक एलिवेटेड रोड पर मौजूद हैं, जिन्होंने अपने कई वाहन तिरछे खड़े किए हैं। युवा शोरशरबा करते हुए बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं।

 


उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस मौके पर पहुंची और 21 युवकों को गिरफ्तार कर मौके पर मिले आठ वाहनों को जब्त कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में दिल्ली के कृष्णानगर निवासी प्रिंस, कुणाल, अनी गुप्ता, ऋषभ, अंश कोहली, पुलकित, आरुष नागपाल, प्रथम नागपाल, अनमोल चोपड़ा, सुशांत मीणा, मयंक गोला और दमन शामिल हैं। इनके अलावा इंदिरापुरम की शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसायटी निवासी सालिन जैन, दिल्ली के मंडावली निवासी कृष्णा, आकाश, अंकित और दीपांशु भी पकड़े गए हैं। Read Also:-उत्तर प्रदेश रोडवेज बस में यात्रियों को राहत, यात्रा में ऑनलाइन कर सकेंगे किराए का भुगतान

 

दिल्ली के मधु विहार निवासी अमन, आनंद विहार निवासी शुभम और ऋषभ शर्मा सहित विवेक विहार के भरत नागपाल को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि कृष्णानगर निवासी अंश कोहली पुत्र नरेश कुमार का जन्मदिन होने के कारण सभी युवक एलीवेटेड रोड पर जश्न मनाने आए थे। 

 

प्रतिबंध की जानकारी के लिए लगाए जा रहे फ्लेक्स बोर्ड
पुलिस इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए एलिवेटेड रोड पर 100 फ्लेक्स बोर्ड लगवा रही है। जिसमें लोगों को जश्न मनाने, सड़क पर वाहन पार्क करने, फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करने की मनाही है। एसपी ट्रांस हिंडन का कहना है कि सड़क पर शराब पीने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

 

पांच बड़ी बर्थडे पार्टी और उन पर पुलिस की कार्रवाई

 

  • 17 सितंबर को एलिवेटेड रोड पर बर्थडे पार्टी। एक दूसरे पर केक फेंके, बर्तन तोड़े। 2 लड़के पकड़े गए।
  • 20 सितंबर की रात को एलिवेटेड रोड पर बर्थडे पार्टी मना रहे पांच लड़कों को गिरफ्तार किया गया। 
  • 21 सितंबर की रात एलिवेटेड रोड पर हुड़दंग करने की तैयारी कर रहे 13 लड़कों को पुलिस ने अभियान चलाकर पकड़ लिया। 
  • 25 सितंबर की रात 4 युवकों को कार पार्क कर केक काट कर हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। 
  • 27 सितंबर की रात बर्थडे पार्टी के नाम पर हंगामा कर रहे 21 लड़कों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।