उत्तर प्रदेश रोडवेज बस में यात्रियों को राहत, यात्रा में ऑनलाइन कर सकेंगे किराए का भुगतान
उत्तर प्रदेश रोडवेज बस यात्रियों के लिए यह राहत की बात है। बस यात्री यात्रा के दौरान ऑनलाइन किराए का भुगतान कर सकेंगे। इसके लिए कंडक्टरों को प्रशिक्षित किया गया है।
Updated: Sep 29, 2022, 13:39 IST
|
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में सफर कर रहे यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। यात्री अब चलती बसों में मोबाइल से यूपीआई के जरिए ऑनलाइन किराए का भुगतान कर सकेंगे। अवध बस स्टेशन पर गुरुवार को ऑनलाइन किराया वसूलने के लिए बस कंडक्टरों को प्रशिक्षित किया गया।Read Also:-मेरठ : सेक्स रैकेट की सूचना पर पुलिस की छापेमारी, 7 लोग हुए गिरफ्तार, इंजीनियरिंग की छात्रा अपने बॉयफ्रेंड के साथ जन्मदिन मानाने होटल पहुंची थी
एआरएम प्रशांत दीक्षित ने बताया कि टिकट का भुगतान इलेक्ट्रिक टिकटिंग मशीन में ऑनलाइन भुगतान के जरिए किया जाएगा। इसके लिए परिचालकों को अवगत करा दिया गया है। इस सुविधा से यात्री कैशलेस किराए का भुगतान कर सकेंगे। कैश बस के किराए में फुटकर पैसे का झंझट खत्म होगा। साथ ही टिकट के पीछे यात्री के बकाया पैसे लिखने की जरूरत नहीं होगी।