मुरादाबाद रेल मंडल की 4 ट्रेन रद्द : लखनऊ और मेरठ के बीच चलने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस 2 सितंबर तक नहीं चलेगी

मुरादाबाद रेल मंडल की 4 ट्रेनें एक सप्ताह तक रद्द रहेंगी। इन ट्रेनों के संचालन में आ रही परेशानियों को देखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है। 
 
मुरादाबाद रेल मंडल की 4 ट्रेनें एक सप्ताह तक रद्द रहेंगी। इन ट्रेनों के संचालन में आ रही दिक्कतों को देखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है। जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें लखनऊ-मेरठ के बीच चलने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस और सीतापुर और शाहजहांपुर के बीच चलने वाली अनारक्षित एक्सप्रेस भी शामिल हैं। Read Also:-Indian Railway : मेरठ-हस्तिनापुर-बिजनौर के बीच 63.5 किमी लंबी नई रेल लाइन ब‍िछाने को मिली हरी झंडी, महाभारत के हस्तिनापुर को सीधे बिजनौर और मेरठ से जोड़ेगा रेलवे,

 

मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि अलग-अलग तारीखों पर ट्रेनें रद्द की गई हैं। एक्सप्रेस स्पेशल 7 अक्टूबर तक रद्द रहेगी। इसमें दैनिक यात्रियों की संख्या अधिक है। इन ट्रेनों के रद्द होने से रेल यात्रियों को काफी परेशानी होगी। 

 

इन रेल गाड़ियों को किया गया रद्द

 

  • लखनऊ से मेरठ के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 22453 (राज्य रानी एक्सप्रेस) 28 अगस्त से 2 सितंबर तक रद्द है। 
  • मेरठ सिटी से लखनऊ के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 22454 (राज्य रानी एक्सप्रेस) 29 अगस्त से 3 सितंबर तक रद्द रहेगी। 
  • सीतापुर से शाहजहांपुर के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 05459 (एक्सप्रेस स्पेशल अनारक्षित) 29 अगस्त से 7 अक्टूबर तक रद्द रहेगी। 
  • शाहजहांपुर से सीतापुर के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 05460 (एक्सप्रेस स्पेशल अनारक्षित) 29 अगस्त से 7 अक्टूबर तक रद्द रहेगी।