यमुना एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा, 4 की हुई मौत, एक्सीडेंट में घायलों को बचा रहे थे कार सवार, तभी बस ने कार समेत 3 युवकों को रोंद दिया 

 यमुना एक्सप्रेस-वे पर सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। जिसमें एक महिला समेत 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। 
 
यमुना एक्सप्रेस-वे पर सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। जिसमें एक महिला समेत 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल, एक्सप्रेसवे पर हादसे के बाद एक कार में 3 लोग फंस गए थे। इसी दौरान 4 युवक उन्हें कार से बाहर निकालने लगे। तभी पीछे से आ रही वॉल्वो बस ने सभी को रौंद दिया। हादसे में कार में फंसे तीन युवकों और एक महिला की मौत हो गई।READ ALSO:-मेरठ: 3 बच्चों की मां की हत्या, गर्दन पर मिले निशान, दुष्कर्म की आशंका

सुबह करीब 4:10 बजे आगरा से नोएडा जा रही एक कार अज्ञात कारणों से यमुना एक्सप्रेस-वे के माइल-स्टोन 56 पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के बाद कार में एक महिला, एक पुरुष और एक मासूम बच्चा बुरी तरह चीख रहे थे। वे तीनों घायल अवस्था में कार में बुरी तरह फंसे हुए थे।

 

इसी दौरान जेवर एयरपोर्ट पर काम करने जा रहे नौहझील के अवाखेड़ा गांव के पुष्पेंद्र चौधरी (27 वर्ष) पुत्र सुग्रीव सिंह, पुष्पेंद्र सिंह (28 वर्ष) पुत्र भाव सिंह और बघई के गांव कटलिया निवासी प्रवीण उर्फ पवन (26 वर्ष) पुत्र धर्मवीर वहां से गुजर रहे थे।

 

कार सवारों की चीख सुनकर चारों युवक रुके और कार में फंसे घायलों को बाहर निकालने लगे। धर्मवीर ने कार से मासूम बच्ची को बाहर निकाला। पुष्पेंद्र सिंह, पुष्पेंद्र चौधरी और पवन चौधरी कार में फंसी महिला को बाहर निकाल रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही वॉल्वो बस ने कार समेत युवको को रौंद दिया।

 

हादसे में कार में पहले से सवार एक महिला समेत तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। कार में सवार महिला की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। टप्पल थाना प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया कि हादसे में क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात शुरू कराया जा रहा है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। 

 

बच्ची को लेकर फुटपाथ जाने से  बची जान 
धर्मवीर ने कार में रो रही मासूम बच्ची को बाहर निकाला और फुटपाथ पर ले गया। तभी हादसा हो गया और कार में सवार महिला और उन्हें बचाने वाले 3 युवकों की मौत हो गई। जबकि मासूम बच्ची और युवक धर्मवीर को बचा लिया गया। 

 

सीओ खैर राजीव द्विवेदी ने बताया, सुबह यमुना एक्सप्रेस-वे पर टप्पल के पास हादसे की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत राहत कार्य शुरू किया। इसमें 3 पुरुष और 1 महिला की मौत हो गई है। अन्य घायलों को अस्पताल भेजा गया है।  तहरीर के आधार पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले का निरीक्षण जारी है।