यूपी के गाजीपुर में भीषण सड़क हादसा, चाय की दुकान में घुसा ट्रक, 6 लोगों की मौत, 8 घायल

UP News : भरौली की ओर से आ रहा ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और चाय की दुकान में घुस गया। घटना को लेकर मौके पर भगदड़ मच गई।
 
यूपी के गाजीपुर (Gazipur uttar pradesh) में एक सड़क हादसा सामने आया है। जानकारी के अनुसार एक बेकाबू ट्रक सड़क किनारे चाय की झोंपड़ी में घुस गया। जहां चाय पी रहे करीब 10 लोगों को ट्रक ने कुचल दिया। घटना में 6 लोगों की मौत हो गई। घटना को लेकर क्षेत्र में हंगामा मचा हुआ है। ग्रामीणों ने शव हाईवे पर रखाकर जाम लगा दिया। घटनास्थल पर बड़े स्तर पर पुलिस बल पहुंचा हुआ है। वहीं, घटना को लेकर सीएम ने दुख व्यक्त करते हुए घायलों व मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद करने के आदेश दिए हैं।

 

जानकारी के अनुसार मामला गाजीपुर के मुहम्मदाबाद थाना (Muhammadabad police station) क्षेत्र के गांव अहिरौली का बताया जा रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक भरौली की ओर से आया एक बेकाबू ट्रक सड़क किनारे बनी चाय की दुकान में घस गया। हादसा इतना भयानक था कि इसमें 10 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। इनमें से कुछ ही देर में 6 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा घटना के समय कई लोग वहां चाय पी रहे थे।  यह भी पढ़े- Dhanteras 2021 Shopping Timing: धनतेरस पर तीन ग्रहों की युति से प्रसन्न होंगी लक्ष्मी, इस शुभ मुहूर्त में करें खरीदारी

घटना का पता लगते ही भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों ने शवों को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। मामला बिगड़ते देख उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया।  यह भी पढ़ें - Dhanteras 2021: सोना-चांदी के अलावा धनतेरस के दिन इन 9 चीजों को खरीदना है बेहद शुभ, घर में आएगी सुख-समृद्धि

 

मुख्यमंत्री ने दुख व्यक्त किया

मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के गांव अहिरौली में हुए हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया।  मुख्यमंत्री जी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इस हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने तथा प्रभावित लोगों को हर संभव मदद और राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। यह भी पढ़ें - Buy Gold On Dhanteras: इस धनतेरसत महज 1 रुपये में खरीदें सोने का सिक्का, मिलेगी शुद्धता की पूरी गारंटी, जानिए कैसे?