बक्सर में रेल हादसा, 2 टुकड़ों में बंटी ट्रेन, यात्रियों में चीख पुकार; दिल्ली से इस्लामपुर जा रही थी मगध एक्सप्रेस

रेलवे विभाग की एक और ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। बिहार के बक्सर में मगध एक्सप्रेस की कपलिंग टूट गई। इससे ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। हालांकि ट्रेन पटरी से नहीं उतरी, लेकिन हादसे की आशंका से यात्रियों में दहशत का माहौल है। सूचना मिलने पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने खामियों को दूर कर ट्रेन को आगे के लिए रवाना करने का प्रयास तेज कर दिया है। यह हादसा रविवार सुबह करीब 11 बजे हुआ।
 
दिल्ली से इस्लामपुर जा रही मगध एक्सप्रेस ट्रेन के साथ रविवार को बक्सर में बड़ा हादसा हो गया। रघुनाथपुर और टुड़ीगंज स्टेशन के बीच अचानक कपलिंग टूट गई और ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। इसके कारण इंजन बाकी डिब्बों को लेकर काफी आगे निकल गया, जबकि कुछ डिब्बे पीछे रह गए। हालांकि जब लोको पायलट को मामले की जानकारी हुई तो उसने रेलवे के वरीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद कई वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और खामियों को दूर कर ट्रेन को आगे भेजने का प्रयास किया जा रहा है। READ ALSO:-मेरठ वासियों को मिलेगी जल्द ही बड़ी खुशखबरी, जून 2025 तक रैपिड रेल ट्रैक पर दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन

 

वहीं, हादसे के कारण यात्रियों में गुस्सा भड़क गया। हादसा डीडीयू-पटना रेलखंड पर हुआ, जब मगध एक्सप्रेस का इंजन कुछ डिब्बों को लेकर आगे निकल गया और बाकी डिब्बे पीछे रह गए। झटके के बाद ट्रेन 2 टुकड़ों में बंट गई। वहीं, हादसे के कारण रेल महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। रेलवे के अधिकारी, जीआरपी, आरपीएफ पुलिस दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई है। रेल मंत्रालय ने दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और जांच रिपोर्ट तलब की है। 

 

यात्रियों ने लापरवाही का आरोप लगाया 
सूत्रों के मुताबिक ट्रेन संख्या 20802 नई दिल्ली से पटना जा रही थी। ट्रेन करीब 8 मिनट की देरी से सुबह करीब 11 बजे डुमरांव रेलवे स्टेशन से रवाना हुई, लेकिन 5 मिनट बाद जब ट्रेन टुड़ीगंज स्टेशन पहुंची और वहां से थोड़ा आगे बढ़ी तो धरौली गांव के पास ट्रेन का प्रेशर पाइप पोलिंग टूट गया। पाइप टूटते ही ट्रेन दो हिस्सों में टूट गई। जोरदार झटका लगा तो पीछे छूटे बोगियों के यात्री चीखने-चिल्लाने लगे। 

 

चीख-पुकार सुनकर आगे निकल चुके बोगियों में सवार लोगों ने ट्रेन रोकी, तब पायलट को ट्रेन के टूटने की जानकारी हुई। पायलट ने स्टेशन मास्टर को हादसे की जानकारी दी। सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर टीम और कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे। तकनीकी टीम ने प्रेशर पाइप को जोड़ा और ट्रेन को पटना के लिए रवाना किया, लेकिन हादसे से यात्रियों में गुस्सा है। उन्होंने रेलवे विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। 

 

रेल मंत्रालय ने कहा: जिम्मेदारी और जवाबदेही तय की जाएगी 
गनीमत रही कि इस हादसे के दौरान कोई अनहोनी नहीं हुई। मौके पर पहुंची जीआरपी, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस की मदद से सभी लोगों को शांत कराया गया। इस बीच वहां पहुंचे रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने कपलिंग की मरम्मत का काम शुरू कर दिया। उधर, घटना की जानकारी मिलने पर रेल मंत्रालय ने मंडल रेल अधीक्षक को इस हादसे की जांच कर जांच करने का आदेश दिया है। इसमें मंत्रालय ने कहा है कि इस हादसे की जिम्मेदारी और जवाबदेही तय की जाएगी।